जबलपुर में 14 और 15 दिसम्बर को सुब्बाह शाह में होगा दावते इस्लामी का अजीमुश्शान इज्तेमा ए आम

इस्लाम की दावत को हिंदुस्तान में आम करने और सुन्नतों पर जिंदगी गुजारने का पैगाम देने वाली दावते इस्लामी का अजीमुश्शान इजलास (इज्तेमा) आने वाले 14 और 15 दिसंबर को सुब्बाशाह मैदान में मुनअकिद किया गया है।
इस तारीखी इजलास में देशभर से मुम्ताज उलेमा-ए-किराम तशरीफ लाएंगे, जो अहले जबलपुर को सुन्नत और इश्क-ए-रसूल (सल्ल) का पैगाम सुनाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह इजलास दावते इस्लामी जबलपुर की तारीख का सबसे बड़ा इजलास होगा, जहां महाकौशल के हर कोने से काफिले आएंगे, दीन की तालीम हासिल करेंगे और फिर इस दावत को कोने कोने में पहुंचाएंगे।
इजलास की तैयारियों को लेकर जबलपुर दावते इस्लामी की एक अहम बैठक जुमेरात के दिन हुई, जिसमें इजलास के कामयाब अहतिमाम पर गौर किया गया और जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में हाफिज मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जावेद अत्तारी, दिलशाद अत्तारी, समद अत्तारी और हामिद अत्तारी उपस्थित थे।

हाफिज मोहम्मद इमरान ने बताया कि इस इज्तिमाअ में इस्लामी तालीमात और सुन्नतों को फैलाने के लिए अलग-अलग सेशन्स होंगे। वहीं, मोहम्मद जावेद अत्तारी ने इज्तिमाअ की तफसील बैठक में रखी।
इज्तिमाअ की कामयाबी के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से सहयोग और व्यवस्थाओं की अपील की गई है। साथ ही, शहरवासियों से शिरकत की अपील भी दावते इस्लामी ने की है।
