NationalNews

दिल्ली दंगा मामले मे आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने बनाया प्रत्याशी…दंगे मे आरोपी बनाए जाने के बाद आप ने कर दिया था निष्कासित।

दिल्ली विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है हालंकि अभी चुनाव की आधिकारिक घोषणा नही हुई है परंतु प्रत्येक राजनीतिक दल ने अपनी चुनावी तैयारियो शुरु कर दी है। इसी क्रम मे दिल्ली विधानसभा चुनाव मे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एन्ट्र्री हो चुकी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव मे बैरिस्टर ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ने के साथ ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। जहां बतौर प्रत्याशी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के नाम के ऐलान ने सबको चौका दिया। बैरिस्टर ओवैसी ने खुद अपनी X पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया की ताहिर हुसैन के परिवारजन व समर्थको से आज मुलाकात हुई जहां सभी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। इस पोस्ट के माध्यम से बैरिस्टर ओवैसी ने ताहिर की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए बताया की पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने मुस्तफाबाद सीट से अपना उम्मीदवारी बनाया है। बताते चले की ताहिर हुसैन दिल्ली दंगे मे आरोपी है।

दिल्ली दंगे मे नाम जुड़ने के बाद आप ने किया था निष्कासन

विज्ञापन

दरअसल ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी से पार्षद रह चुके है पर 2020 मे दिल्ली मे हुए दंगे मे उनका भी नाम सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हे दंगे मे आरोपी बनाया था। दंगे मे आरोपी बनाए जाने के बाद पार्टी ने उनसे किनारा करते हुए उन पर निष्कासन की कार्यवाही की था। हालंही मे उन्हे दिल्ली दंगे मामले मे हाई कोर्ट से कुछ राहत मिली थी। परंतु वर्तमान मे वह जेल मे ही बंद है। इसके पहले ताहिर ने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी तबसे ही ये कयास लगने शुरु हो चुके थे की वह जल्द ही राजनीति मे फिर से वापसी कर सकते है। पर इस तरह की वापसी की उम्मीद शायद ही किसी ने लगाई होगी। अब देखना दिलचस्प होगा की ताहिर हुसैन पर ओवैसी ने जो दाव लगाया है वो कितना कामयाब होता है। हालंकि वर्तमान मे इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है परंतु ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से यह तय माना जा रहा है की इस सीट पर ताहिर आप को मजबूत टक्कर देते नजर आयेंगे।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page