BiharIndian MuslimNationalNews

कांग्रेस नेता ने उठाई बिहार मे मुस्लिम उपमुख्यमंत्री की मांग…बिहार की सियासत मे घमासान…..

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे होना है जिसको लेकर अभी काफी समय है। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति अभी से शुरु हो चुकी है। जहां अब राज्य मे मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग उठती देखी जा रही है। जिसको लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो गया है।

दरअसल ये मांग काग्रेस नेता व विधायक शहनवाज आलम की तरफ से उठाई गई। जिसमे उन्होने कहा की “2025 मे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होगें साथ ही उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री होंगे जिसमें से एक मुस्लिम समुदाय तो दूसरे सामान्य समुदाय से होगा। शहनवाज हुसैन के इस बयान के बाद मानो घमासान सा मंच गया

विज्ञापन

जहां एक ओर जदयू ने शहनवाज के इस बयान पर काग्रेंस को घेरा तो वही दूसरी ओर खुद काग्रेंस के सहयोगी दल राजद ने भी बयान से किनारा करते हुए। कांग्रेस से ऐसे बयानो पर लगाम लगाने की मांग की

विज्ञापन

शहनवाज आलम के मुस्लिम डिप्टी सीएम वाले बयान पर जदयू ने किया पलटवार जदयू नेता खालिद अनवर ने मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए काग्रेंस को घेरा।

शहनवाज आलम के बयान पर जदयू के मुस्लिम नेता खालिद अनवर ने पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस को आज मुस्लिम समाज की याद आ रही है। जब की कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र, एमपी, असम समेत कई राज्यो में मुस्लिम लीडरशिप को खत्म कर दिया है।

खालिद अनवर ने आगे कहा की “कांग्रेस के दामन पर मुसलमानो के खून के दाग है।बिहार के उपचुनाव मे एनडीए को काफी तादाद मे मुस्लिम वोट मिले जिससे कांगेस पार्टी घबराई हुई है।“ परंतु ऐसे बयानो से कुछ नही हाने वाला मुस्लिम वोट 2025 मे भी नीतीश कुमार को ही मिलेंगे।

इधर कांग्रेस के सहयोगी दल राजद ने भी बयान से किया किनारा।

मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग वाले बयान पर कांग्रेस को केवल JDU ने बस नही घेरा बल्कि उनकी सहयोगी पार्टी RJD भी इस बयान से किनारा काटते दिखी। जिस पर RJD नेता मृत्यूंजय तिवारी ने कहा की “शहनवाज आलम कांग्रेस के बिहार प्रभारी है। कांग्रेस को चाहिए की वह उन पर लगाम लगाए। वह इस तरीके के बयान दे रहे है जिससे विवाद खड़ा हो रहा हे। हमारी पहली चुनौती 2025 मे बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनाना है। सरकार बनने पर तेजस्वी जी बिहार के मुख्यंमत्री बनेंगे तो बाकी मामले तो मिलकर तय कर ही लिए जाएंगे।“

शहनवाज आलम के बयान का बचाव करते दिखी कांग्रेस

वही शहनवाज आलम के बयान का बचाव करते हुए कांग्रेस ने कहा की हमारे लिए कोई अलग नही है चाहे वो दलित हो या मुस्लिम...कांग्रेस हर विषय पर गंभीर है चाहे वो संभल हो रामपुर हो या मणिपुर कांग्रेस ऐसे मुद्दो पर गंभीर है। विरोधियो के मुस्लिम वोट बैंक के तुष्टिकरण पर दिए बयान पर काग्रेंस का कहना है की उनकी पार्टी कभी भी वोट बैंक के लिए नही सोचती।

हालंकि शहनवाज आलम के इस बयान के बाद मुस्लिम समाज की तरफ से भी इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। राज्य के मुस्लिम समुदाय के लोगो की भी इच्छा है की इस बार बिहार की सरकार मे एक उपमुख्यमंत्री अल्पसंख्यक समुदाय से भी हो। अब देखना होगा की इन इच्छाओ की पूर्ति करते हुए मुस्लिम समाज को सरकार मे सम्मानजनक स्थान मिलता है। या एक बार फिर मुस्लिम समाज केवल वोट बैंक के रुप मे इस्तेमाल होता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page