
रुसी राष्ट्रपति के बेहद करीब कहे जाने वाले रुसी न्यूक्लियर डिफेंस के चीफ इगोर किरिलोव की एक धमाके मे मौत हो गई। यह धमाका उस वक्त हुआ जब वह अपने घर से बाहर की ओर निकल रहे थे। इ्गोर किरिलोव के साथ उनका असिस्टेंट भी मौजूद था। इ्गोर किरिलोव के साथ उनके असिस्टेंट की भी मौके पर ही मौत हो गई।
राष्ट्रपति भवन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुई घटना…यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने ली धमाके की जिम्मेदारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार.. इ्गोर किरिलोव अपने घर से बाहर की ओर निकल रहे थे उनके साथ उनका असिस्टेंट भी मौजूद था। तभी पास के ही पार्क मे खड़ी एक स्कूटर मे ब्लास्ट होता है। स्कूटर मे हुआ यह ब्लास्ट इतना जोरदार था की इगोर किरिलोव समेत उनके असिस्टेंट की मौके पर ही मौत हो गई। वही जहां धमाके की घटना को अंजाम दिया गया है वहा से राष्ट्रपति भवन की दूरी महज सात किलोमीटर बताई जा रही है।

सूत्रो की माने तो इस ब्लास्ट मे ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन ( टीएनटी ) का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल घटना के संबंध मे अपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु करदी गई है। वही यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। माना जा रहा है की इस घटना के बाद रुस-यूक्रेन युध्द और भयावह रुप ले सकता है। अब देखना होगा की रुस-यूक्रेन के बीच जारी युध्द मे इस घटना का क्या और कितना असर पड़ता है।