
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेंगी या नही इस पर से संशस के बादल अब छट चुके है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो पहेली उलझी हुई थी उसे अब सुलझा लिया गया है। काफी मंथन के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आईसीसी ने आखिरकार मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब यह तय माना जा सकता है। की भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नही जाएगी।
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान के मैच 2024 से 2027 के समयावधि पर हाइब्रिड मॉडल के साथ ही होंगे। इस हिसाब से दोनो ही टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलते नजर आएंगी। अब न ही भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और ना पाकिस्तानी टीम भारत आएंगी।
आईसीसी के इस ऐलान के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 व टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भी इसी मॉडल के अनुसार ही होगा।