
रुस की तीसरी राजधानी कहे जाने वाले कजान शहर मे अमेरिका के 9/11 जैसे हवाई हमले का मंजर देखने को मिला। जहां ड्रोन के माध्यम से बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया गया। ड्रोन से हुए इस हवाई हमले मे लगभग आधा दर्जन इमारतो को निशाना बनाया गया है जो की रिहायशी इलाके मे स्थित है।
रुस के कजान शहर मे कई इमारतों से ड्रोन्स के टकराने का भयावह वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ है। जिसे देखकर हर किसी को अमेरिका मे 11 सिंतबर 2001 को हुआ हवाई हमला याद आ रहा है। वायरल वीडियो मे देखा जा रहा है की ड्रोन के व्दारा कई बहुमंजिला इमारतो को निशाना बनाकर उनपर हमला किया गया है फिलहाल इन हमलो से किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नही हुई है। लेकिन जिस तरह से ड्रोन का इस्तेमाल कर इन हमलो को अंजाम दिया गया है उससे इन इमारतो मे धमाके व आग लगने जैसी घटनॉंए सामने आई है इसलिए इन हमलो से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
रुसी मीडिया का दावा है की इन हमलो को यूक्रेन की तरफ से अंजाम दिए गया है। हालंकि हवाई हमले पर अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नही आया है। वही रुसी रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनकी सेना ने लगभग एक दर्जन यूक्रेनी ड्रोन्स को नष्ट किया है।
वही हवाई हमलो के बाद कजान एयरपोर्ट की हवाई सेवाएं फिलहाल के लिए निलंबित कर दी गई है। बताते चले की कजान शहर मे बीते अक्टूबर के माह मे ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन भी हुआ था। कजान शहर रुस के प्रमुख शहरो मे से एक है । जो की अपने खेल कार्यक्रमो की मेजबानी व मजबूत आर्थिक केन्द्र के रुप मे जाना जाता है। कजान शहर रुस की राजधानी मास्को से लगभग 800 किलोमीटर तो वही यूक्रेन की सीमा से लगभग 900 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माना जा रहा है की यही वजह है की इन ड्रोन हमलो के लिए कजान को ही चुना गया।