Advertisement
JabalpurNews

जबलपुर में रौनक, गरीब नवाज की छठी शरीफ पर शहर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

जबलपुर। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी रहमतुल्ला अलैह के उर्स की छठी शरीफ कल मनाई जाएगी। इस खास मौके पर शहर में विभिन्न धार्मिक आयोजन और नजरों-न्याज़ का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर शहरभर में रौनक और धार्मिक उल्लास का माहौल है।

मदान महल दरगाह में विशेष आयोजन

मदन महल दरगाह में इस अवसर पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह की नमाज फजर के बाद कुल शरीफ  का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े पैमाने पर अकीदतमंद भाग लेंगे। इसके बाद, दोपहर की नमाज जुहर के बाद महफिले सिमा  का आयोजन किया जाएगा।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

शाम में, नमाज असर के बाद चादर पोशी की रश्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर नजरों-न्याज़ पेश की जाएगी और तबर्रुक सभी अकीदतमंदों में बांटा जाएगा।

हाई कोर्ट के सामने कचहरी वाले बाबा की दरगाह

शहर के हाई कोर्ट के सामने स्थित हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती कचहरी वाले बाबा की दरगाह पर भी छठी शरीफ के अवसर पर विशेष आयोजन होंगे। नमाज मगरिब के बाद चादर पोशी और गुल पोशी की रश्म अदा की जाएगी।

इसके पश्चात, दरगाह परिसर में लंगर का आयोजन किया जाएगा। नमाज इशा के बाद दरगाह परिसर में महफिल-ए-सीमा का आयोजन किया जाएगा।

विज्ञापन

सज्जादानशीन बाबर खा बंदानवाजी और खादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने सभी अकीदतमंदों से इस अवसर पर आयोजित होने वाले आयोजनों में शिरकत करने की अपील की है।

मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आयोजन

शहर के विभिन्न मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी इस मौके पर नजरों-न्याज़ और लंगर का आयोजन किया जाएगा। अकीदतमंदों के बीच सामाजिक सद्भावना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page