दमोह मे दिल दहला देने वाला मामला…झोपड़ी मे आग लगने से एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत…..

एमपी के दमोह से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां झोपड़ी मे आग लगने की वजह से एक ही परिवार की तीन बच्चियों की आग मे झुलसने से मौत हो गई मृतक बच्चियों की पहचान जान्हवी कीर्ति व हीर के रुप मे हुई जिनकी उम्र क्रमश 5 साल व 3 साल बताई गई जिसमे सबसे छोटी बच्चीं की उम्र महज 5 माह बताई जा रही है।
पूरा मामला बुधवार शाम का है जहां दमोह के बोरला कला मे रहने वाले गोविंद की झोपड़ी मे उस वक्त आग लग गई जिस वक्त झोपड़ी मे केवल उनकी तीन बच्चियॉं बस थी। मृतक बच्चियों के पिता गोविंद ने अपने बयान मे बताया की वह अपने निवासा के ही समीप खेत पर सिंचाई का काम करते है और बुधवार को भी वह अपने काम पर थे की तभी गोविंद की पत्नी घबराहते हुए दौड़ कर उनके पास आई और बताया की झोपड़ी मे आग लग गई है और बच्चियॉं झोपड़ी के अंदर ही है।
आग लगने की सूचना मिलते ही गोविंद भी फौरन आग बुझाने पहुंचा पर जब तक आग बुझाई जाती तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योकी आग ने इतना विकराल रुप ले लिया था की उसमे उनकी तीनो बच्चियां बूरी तरह झुलस चुकी थी। फिर भी जैसे तैसे बच्चियों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया पर आग मे बुरी तरह झुलस जाने के कारण तीन मे से दो बच्चियों की बुधवार की ही रात मौत हो गई तो वही सबसे कम उम्र की बेटी हीर की हालात काफी गंभीर थी। जिसे बेहतर उपचार के लिए दमोह से जबलपुर रेफर किया गया पर हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण तीसरी बच्ची ने भी गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वही पूरी घटना पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया की आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नही हो पाई है फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर सुधीर कुमार ने बताया की सीएम मोहन यादव के व्दारा परिवार को सरकारी की ओर से 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है।

आर्थिक सहायता देने के ऐलान के साथ ही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी घटना पर शौक व्यक्त किया है। उपरोक्त घटना शौक जताते हुए सीएम ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘शासन की ओर से मृतकों बच्चियों के परिजनों के लिए ₹4-4 लाख और गंभीर घायल बच्ची हेतु नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चियों की पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।।