NationalNews

सैफ अली खान पर घर मे घुसकर चाकू से हमला , पुलिस आरोपी के तलाश मे जुटी, ऑपरेशन के बाद हालत खतरे के बाहर….

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर देर रात उनके घर पर घुसकर अघात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया जिसमें सैफ घायल हो गए जिसके बाद उन्हे मुबंई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करावाया जहां उनका ऑपरेशन किया गया फिलहाल सैफ खतरे के बाहर बतांए जा रहे है।

दरअसल घटना रात 2 बजे के आस पास की है बताया जा रहा है की देर रात एक अघात व्यक्ति सैफ के ब्रांद्रा स्थित घर में घुसा और घर की नौकरानी से झगंड़ने लगा जिस पर सैफ ने उस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की तभी उस व्यक्ति ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया जिसमें सैफ को गर्दन समेत हाथ व रीढ़ की हडडी पर चोट लगी है। सूत्रो की माने तो ,जिस वक्त सैफ पर हमला हुआ उस वक्त करीना कपूर भी घर पर ही मौजूद थी हमले के तुरंत बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपॅरेशन के दौरान डॉक्टर्स ने सैफ के घाव से लगभग तीन इंच की नुकीली चीज भी निकाली है तथा अब उनकी हालात खतरे के बाहर बताई जा रही है।

Advertisement

वही पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु करदी है जहां इस बात का पता लगाया जा रहा है की हमलावर कौन था और उसने ये हमला क्यो किया, शुरुआती जांच से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति चोरी के इरादे से घर मे घुंसा था जो की जहांगीर के कमरे मे छिपा हुआ था जहां रात मे 2 बजे करीब जहांगीर के कमरे से तेज आवाजे आना शुरु हुई जब सैफ जहांगीर के कमरे की तरफ गए तो वहा हमलावर घर मे काम करने वाली मेड से झगड़ रहा था इसी बीच जब सैफ ने उसे शांत कराने की कोशिश की तभी उसने उनपर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया और वहां से भाग निकला जिसके बाद सैफ को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस सैफ के घर मे काम करने वाली मेड को पूलिस स्टेशन लाई है जहां उससे मामले को लेकर पूछताछ जारी है।बताते चले की सैफ के साथ साथ घर मे काम करने वाली मेड के हाथ मे भी चोट आई।

वही घटना पर करीना व उनकी टीम की तरफ से कहा गया की घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई, सैफ के हाथ में चोट लगी है,परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं, हम मीडिया और फैंस से अनुरोध करते है की वह धैर्य रखें कोई अटकलें न लगांए, पुलिस चांज कर रही है, आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद। बताते चले की डॉक्टर्स के अनुसार सैफ अब पूरी तरह से स्थिर है और उनकी हालात मे निंरतर सुधार हो रहा है व वह खतरे से पूरी तरह बाहर है।

Back to top button

You cannot copy content of this page