
जमात-ए-इस्लामी हिंद के नायब अमीर और मशहूर इंटरनेशनल एस. अमीनुल हसन साहब दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। उनका इस्तकबाल डुमना विमानतल पर जमात-ए-इस्लामी जबलपुर के नाजिम-ए-शहर गुलाम रसूल, इफ्तिखार अहमद, शकील अहमद और जमात के अन्य जिम्मेदारों ने किया।
एस. अमीनुल हसन आज रात 9 बजे गोहलपुर में होने वाली इत्तेहाद-ए-उम्मत कांफ्रेंस में खिताब करेंगे। वहीं कल दोपहर में गोहलपुर थाने के पास स्थित ईदगाह कम्पाउंड में सर्वधर्म एकता संगोष्ठी में शामिल होंगे।
इत्तेहाद-ए-उम्मत पर खिताब-ए-आम आज
जमात-ए-इस्लामी के नाजिम-ए-शहर गुलाम रसूल ने बताया कि मुल्क और मिल्लत के सामने मौजूद चैलेंजेस, मौजूदा स्थिति में मुसलमानों की जिम्मेदारी, इत्तेहाद-ए-उम्मत की अहमियत और जरूरत पर आज रात 9 बजे गोहलपुर में एक ऐतिहासिक खिताब-ए-आम आयोजित किया गया है। जहां नायब अमीर-ए-जमात एस. अमीनुल हसन खिताब फरमाएंगे। उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी समाज के सभी लोगों को शिरकत की दावत देती है।

सर्वधर्म एकता पर संगोष्ठी कल
जमात-ए-इस्लामी हिंद के इफ्तिखार अहमद साहब ने बताया कि जबलपुर और प्रदेश में अमन-मोहब्बत का पैगाम फैलाने और सभी धर्मों को करीब लाने की कोशिश जमात-ए-इस्लामी कर रही है। इसी कोशिश में कल दोपहर 2:30 बजे से गोहलपुर थाने के पास स्थित ईदगाह कम्पाउंड में “ईश्वर की परिकल्पना विभिन्न धर्मों के नजरिए से” संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायत्री परिवार से डॉ. वीके पटेल, ईसाई समाज से पास्टर एंड्रीस सोनी, सनातम धर्म से श्री अखिलेश दीक्षित, सिख धर्म के सरदार गुरमीत सिंह, ब्रह्माकुमारी मिशन से बहन वीके वर्षा और बौद्ध धर्म से डॉ. मोहन राय शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमात-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष एस. अमीनुल हसन साहब करेंगे। हम शहरवासियों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने की दावत देते हैं।

नौजवानों की करेंगे रहनुमाई
नायब अमीर-ए-जमात कल 19 जनवरी, इतवार शाम 6:30 बजे से ईदगाह कम्पाउंड में आयोजित स्टूडेंट कांफ्रेंस में “माशरे की तामीर के लिए शख्सियत का इर्तिका” के तहत तलबा और नौजवानों से खिताब करेंगे।
जमात-ए-इस्लामी जबलपुर, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया जबलपुर, हलका-ए-ख्वातीन जबलपुर, गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया जबलपुर ने शहरवासियों से उपस्थिति की अपील की है।