
छत्तीसगढ़ के गारियांबद से नक्सलियों व सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ की खबर निकल कर सामने आ रही है। इस मुठभेंड़ मे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलो ने करीब 20 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया है। अभी तक अधिकारिक तौर पर 16 नक्सलियों के ठेर होने की पुष्टि हुई है साथ ही करीब 15 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए है। चूकिं सुरक्षाबलो की कार्यवाही अभी भी जारी है ऐसे मे ये आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बताते चले की इस मुठभेड़ मे सुरक्षाबलो ने एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती को भी मार गिराया है।
ये पूरी कार्यवाही गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने अंतर्गत कुल्हाड़ी घाट के समीप भालू डिग्गी जंगल मे अंजाम दी जा रही है। नक्सलियों व सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ हो रही है वही इस मुठभेड़ मे एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की भी सूचना मिल रही है जो की कोबरा यूनिट का बताया जा रहा है। घायल जवान का उपचार जारी है उसें बेहतर उपचार हेतु एयर लिफट कर रायपुर भेजा गया है।
वही इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने 2026 तक छत्तीसगढ़ को लाल आतंक से मुक्त करने की बात करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा की “गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।“