Advertisement
Advertisement
Madhya PradeshNationalNews

अपनी ही सरकार के डिप्टी सीएम से विधायक रीति पाठक के तीखे सवाल, भरे मंच से पूछा…मेरे फंड के 7 करोड़ कहां गए ?

सीधी से भाजपा विधायक व पूर्व सासंद रीति पाठक का एक वीडियो सोशल मीडियो मे जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हे उपनी ही सरकार मे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से तीखे सवाल करते देखा जा रहा है। वायरल वीडियो मे रीति पाठक उपमुख्यमंत्री से कहती सुनी जा रही है की मैने आपको 6-7 बार पत्र लिखे पर उसका कोई जवाब नही आया। रीति पाठक के तीखे तेवर पर उप मुख्यमंत्री थोड़ा असहज दिखाई पड़े पर रीति पाठक यही नही रुकी उन्होने एक के बाद एक सवाल राजेंद्र शुक्ल की ओर दागे। रीति पाठक ने भरे मंच से कहा की मैने जिला अस्पताल के लिए 7 करोड़ रुपये का बजट मांगा था व इसे मुख्यमंत्री जी से स्वीकृत भी करवा लिया था  पर मेरे व्दारा स्वीकृत करवाएं गए 7 करोड़ का पता नही चल रहा है की ये कहा गायबं हुए। इसलिए ये जिम्मेदारीं मै आपको सौपंती हू की आप पता लगाए की 7 करोड़ की बजट राशि कहां गई। रीति पाठक के तीखे सवालो के बाद मंच पर मानो सन्नाटा सा पसर गया भाजपा के कार्यकर्ता भी एक दूसरे का चेहरा ही देखते रह गए पर विधायक रीति पाठक को जो कहना था उन्होने बेबाकी से उपमुख्यंमंत्री के सामने ही कह डाला।

विज्ञापन

दरअसल पूरा मामला उस समय का है जब सीधी मे एक कार्यक्रम मे प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे क्योंकी कार्यक्रम सीधी मे था तो इस लिहाज से कार्यक्रम मे स्थानीय विधायक रीति पाठक भी मौजूद थी । तभी मंच से बोलते हुए रीति पाठक के तीखे तेवर देखे गए जिससे डीप्टी सीएम भी नही बचें। उन्होने भरे मंच से ही डीप्टी सीएम पर एक के बाद एक तीखे सवाल दांगे रीति पाठक के तेवर देख हर कोई दंग रह गया वही डीप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी इन सवाल पूछे जाने पर थोड़े असहज देखे गए।

रीति पाठक ने डीप्टी सीएम से केवल सवाल ही नही पूछे बल्कि उन्होने तंज भरे अंदाज मे कहा की प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री समेत उपमुख्यमंत्री आप ही है, आप विध्यं के विकास पुरुष है ऐसे मे मेरा निवेदन है की विकास रीवा जिले से बाहर निकलकर सीधी तक भी आएं। वही जब मीडियो कर्मियों ने रीति पाठक से इस संबध मे सवाल किया तो उनका कहना था की ये सही समय था, स्वास्थ मंत्री खुद मौजूद थे इसलिए मैंने अपनी बात रखी, अस्पतालों मे नर्सो,डॉक्टरों की कमी है व्यव्स्थाएं खराब हो चुकी है इसलिए ध्यान दिलाना जरुरी था।

वही दूसरी तरफ रीति पाठक के इन सवालो पर जब डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से सवाल पूछा गया तो वह चांज कराने की बात कर सवाल से बचते दिखे। हालंकि इस पूरी घटना के बाद कॉग्रेस को भाजपा सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया जिस पर बिना देरी  किए कॉग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष को सरकार को आडे़ हाथो लिया ।

विज्ञापन

 प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से सरकार को घेरा उन्होने लिखा की “जहां विधायक की सुनवाई न हो रही है तो वहा आम नागरिकों की क्या हैसियत होंगी।“ तो वही नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की “जो सरकार अपने विधायक की बात नही सुनती हो भला वहां आम जन की आवाज सरकार के कान तक कैसें पहुंचेगी”। हालंकि की रीति पाठक के इस तीखे तेवर के बाद कॉग्रेस को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है जिस पर राजनीति होना तय है।

Back to top button

You cannot copy content of this page