Advertisement
Advertisement
Madhya PradeshNationalNews

एमपी के पन्ना मे सीमेंट प्लांट की स्लैब गिरी, कई मजदूर मलबे मे दबे, 5 मजदूरों की मौत की खबर…

मध्प्रदेश के पन्ना जिले से एक बड़े हादसे की खबर निकल कर सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सिमरिया थाना इलाके के अंतर्गत बने जेके सीमेंट प्लांट मे निर्माणाधीन छत का स्लैब गिर गया जिस सें वहां काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। सूत्रो की माने तो इस हादसे मे करीब 5 मजदूरों की मौत हो गई है वह कई लोग अभी भी मलबे मे दबे हुए है। जिन्हे मलबे से निकालने का काम जारी है हालंकि मृतकों के आकड़ा आधिकारिक नही है इसमें सेशोधन की गुजाईंश है।

दरअसल ये हादसा उस वक्त हुआ जब सीमेंट प्लांट मे मजदूर निमार्ण कार्य मे लगे हुए थे तभी सुबह के वक्त निमार्णधीन छत का स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गया जिसमें कई मजदूर दब गए तो वही कई की मलबे मे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआत मे कंपनी की तरफ से 2 से अधिक मजदूरों की मौत की खबर सामने आई पर जैसे जैस लोगो को बाहर निकाला जा रहा है वैसे वैस इसमें बढ़ोत्तरी होते जा रही है फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसमे मृतकों की सख्या 2 से बढ़कर 5 बताई जा रही है वही अभी इसके और बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।

विज्ञापन

वही हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुचीं जहां तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया तो वही मलबे मे दबे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य शुरु किया गया। साथ ही प्रशासन भी हादसे के कारण पता लगाने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है इसके बाद ही मृतकों व घायलों का सही व आधिकारिक आकड़ा निकल कर सामने आ सकेंगा।

Back to top button

You cannot copy content of this page