
शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ससंद के सत्र का आगाज हुआ जहां पर सत्र के आगाज के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया जिस पर अब जमकर बवाल भी हो रहा है और सियासत भी । दरअसल राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर सोनियां गांधी ने एक ऐसा बयान दिया जिसपर भाजपा आक्रामक हो गई और इसे राष्ट्रपति का अपमान बता दिया।
दरअसल शुक्रवार के दिन संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई जहां सोनिया गांधी के बयान को लेकर घमासान मच गया सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा की – वह( राष्ट्रपति ) अपने संबोधन के आखिर तक थक गई थी और बहुत मुश्किल से बोल पा रही थीं। उनके इस बयान पर बवाल तब मचा जब उन्होने आगे कहा की “वह बहुत थकी हुई लग रही थी, “बेचारी” साथ ही उन्होने पूअर लेडी शब्द का प्रयोग किया जिसपर विवाद और बढ़ गया।
सोनिया गांधी के इस बयान के बाद भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया और भाजपा ने भी बिना देर किए कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज कर दिया। जहां भाजपा ने इसे कांग्रेस का असली चेहरा व राष्ट्रपति का अपमान बताया तो वही दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने तो इसे आदिवासियों का अपमान बताते हुए पूरे आदिवासी समाज से माफीं मांगने की बात कही।
हालंकि सोनिया गांधी के दिए बयान के बाद राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है और अब देखना होगा की सोनियां गांधी के इस विवादास्पद बयान पर राजनीति कहा जा कर रुकती है।