Nationalलोकसभा चुनाव 2024

मोदी भक्त है- महाकाल का! मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने, या महाकाल के सामने

बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से मध्यप्रदेश की हर सीट पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, बालाघाट से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी और मंडला से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाघाट में आयोजित विशाल जनसभा में कहा –  

  • मध्य प्रदेश के बालाघाट में मेरे परिवारजनों का जोश और जुनून बताता है कि देशवासियों को सिर्फ और सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा है। इसलिए देश की जनता कह रही है-04 जून को 400 पार।
  • सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही भाजपा सरकार, देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दे रही है। हमारी सरकार देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। – भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था।
  • काँग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान भी नहीं किया। ये हमारी सरकार है जिसने गोविंद गुरु को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया, टंट्या मामा को सम्मान दिया। हमारी ही सरकार ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जन-जातीय गौरव दिवस की शुरुआत की।
  • काँग्रेस ने अब इंडी अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। ये लोग, आपस में एक दूसरे से झगड़ते हैं और कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं लेकिन, असल में इन्हें मोदी को नहीं रोकना है बल्कि देश का विकास रोकना है।
  • इंडी गठबंधन वालों को देश का विकास रोकना है, इसलिए ये लोग मोदी को गालियां दे रहे हैं, मोदी को धमकियां दे रहे हैं। मैं अपना सब कुछ छोड़कर देशसेवा के मिशन पर निकला हूँ। मोदी के लिए, मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
  • मोदी भक्त है- महाकाल का! मोदी झुकता है या तो जनता जनार्दन के सामने, या महाकाल के सामने। – काँग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के लोग बिना किसी शर्म के खुलेआम भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई रोकने के लिए रैलियाँ कर रहे हैं। मैं कहता हूं-भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी को कम शिवसेना को ज़्यादा सीट मिली

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा

बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज से नव वर्ष विक्रम संवत शुरू हुआ है और आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालाघाट पधारे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशासन के प्रतीक हैं और संसाधनों का बेहतर उपयोग करके दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘‘एमपी के मन में मोदी‘‘ और ‘‘मोदी के मन में एमपी‘‘ को मध्यप्रदेश की जनता ने चरितार्थ करते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा को ऐतिहासिक 163 सीटों पर विजय दिलायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंचल बालाघाट को नए आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। आदिवासी अंचल की फसल कोदो-कुटकी पर 1000 रू प्रति क्विंटल बढ़ाने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। गेहूं पर मध्यप्रदेश सरकार 125 रूपए प्रति क्विंटल और धान पर भी बोनस देने का प्रावधान प्रदेश सरकार ने किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह पूरा होगा, क्योंकि संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि ‘‘एमपी के मन में मोदी‘‘ के नारे को साकार करते हुए प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में भाजपा सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page