DuniaNational

ससंद मे गूंजा भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने का मुद्दा, जयशंकर बोले नियमों के मुताबिक है कार्यवाही, डिपोर्टेशन नया नही…

अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा अवैध अप्रवासियों पर जारी कार्यवाही के तहत भारतीय अवैध अप्रवासियों को भी वापस भेजा जा रहा है। इस कार्यवाही के तहत बुधवार को अमेरिका ने अपने सैन्य विमान सी-17 से 104 भारतीयों को भारत वापस भेज दिया। वही इन 104 भारतीयों की वतन वापसी के बाद देश मे सियासत गरमा गई।

दरअसल अमेरिका ने जिन भारतीयों को वापस भेजा है उन्हे किसी अपराधी की तरह जंजीरो हथकड़ियों मे बांधकर वापस भेजा गया है जिसके बाद से ही अमेरिका के इस रवैये का विरोध हो रहा वही विपक्ष इसे देश का अपमान व सरकार की असफलता बता रहा है। जिसके बाद देश की ससंद मे भी अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने का मुद्दा गुंजा जहां विपक्ष इसको लेकर सरकार पर हमलावर है व सरकार से इस पूरे मामले पर जवांब मांग रहा है।

विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा मे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कार्यवाही को वैध बताया। एस जयशंकर ने कहा की अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी की प्रक्रिया कोई नई नहीं है. पहले भी अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका भेजता रहा है. अमेरिकी नियमों के मुताबिक यह कार्रवाई हुई है. अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ऐसे ही कार्रवाई करता है. पहले भी इस तरह से ही अमेरिका से लोग वापस भेजे गए हैं. अवैध इमिग्रेशन पर अमेरिका ने यह कार्रवाई की है. वापसी की यह प्रक्रिया कोई नई प्रक्रिया नहीं है।

विज्ञापन

हालंकि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद भी विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमलावर है बतातें चलें की ट्रंप सरकार अमेरिका मे अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों को उनके देश वापस भेजने की कार्यवाही कर रही है जिसके चलते अवैध रुप से अमेरिका मे रह रहे भारतीयों को भी वापस भेजा जा रहा है।

Back to top button

You cannot copy content of this page