हड्डीगोदाम हत्याकाण्ड में फरार इमरान कबाड़ी गिरफ्तार

आज जब ईद की तैयारियां जारी हैं। आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में हर तरफ खुशिया हैं। तब हड्डी गोदाम क्षेत्र एक मोहल्ले में मातम है। यहां के एक परिवार की एक बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। दूसरे बेटी की मौत हो चुकी है। बीती रात घर के दामाद ने घर में घुसकर इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिए.

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि हड्डी गोदाम निवासी इमरान कबाड़ बेचने का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से इमरान का पत्नी नाजिया से विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर नाजिया अपने मायके आ गई थी। रात 11 बजे इमरान पहुंचा। नाजिया से विवाद कर उसने चाकू से एक के बाद एक छह से अधिक वार कर दिए। नाजिया की बहन आयशा अपनी बहन को बचाने दौड़ी तो इमरान ने उस पर भी वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। खून से लथपथ दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत आयशा को मृत घोषित कर दिया। वही हालत नाजुक होने के कारण नाजिया को आईसीयू में भर्ती किया गया है। आरोपी को बुधवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान अली के विरुध्द धारा 302, 307 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।