
दिल्ली में मुख्यमंत्री की शपथ कौन लेगा यह अभी तक साफ नही हो सका है लकिन शपथ कब और कहा होने जा रही है इसको लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। जहां 20 फरवरी के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होने की जानकारी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में शाम 4:30 बजे होना है। इसको लेकर रामलीला मैदान मे तैयारियां भी शुरु हो चुकी है बताया जा रहा है की शपथ ग्रहण समारोह मे प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, भाजपा के अन्य बड़े नेताओं समेत , एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होगें।
बताते चलें इस शपथ ग्रहण समारोह के ठीक एक दिन पहले यानी 19 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित होनी है जिसमें दिल्ली सीएम के नाम पर मुहर लग जायेगी और तय हो जायेगा की आखिर कौन 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगा।
हालंकि विधायक दल की यह बैठक 17 फरवरी को आयोजित होनी थी पर किन्ही कारणों के चलते इसे 19 फरवरी के लिए आगे बढ़ा दिया गया। अब देखना दिलचस्प होगा की 19 फरवरी को होने जा रही इस बैठक के बाद भाजपा किसे दिल्ली सीएम के सिंहासन पर आसीन होने चुनती है।