Advertisement
Jabalpur

आज के हालात मजबूर करेंगे.. लेकिन नौजवान अपना रवैया नर्म रखें: मुफ्ति ए आजम

जबलपुर। “आज के हालात मजबूर करेंगे की नौजवानों से कोई गलत कदम उठ जाए। लेकिन हमें अपना रवैया नर्म रखना है। ऐतदाल से काम लेना है। तालीम की तरफ ध्यान दीजिए हमारे समाज मे तालीम का मैयार सुधार मांग रहा है।”

यह बात मुफ्ति ए आजम मध्य प्रदेश हजरत मौलाना मुशाहिद रजा कादरी ने ईद उल फित्र के मौके पर रानीताल ईदगाह में अपने खिताब में कही। 

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

आपने आगे कहा, इस्लाम ऐसा मजहब है जिसमें बच्चा पैदा होने से लेकर इंसान के खत्म होने तक के क़ानून है लिहाजा शरीयत की पाबन्दी के साथ ज़िन्दगी गुजारे। ईद के मौके पर गरीबों की मदद करें। जकात हर साहिबे निसाब पर फर्ज है लिहाजा जकात जरूर अदा करें ताकि गरीब मुस्लिम भी ईद खुशी के साथ मना सके ।

मौलाना साहब ने अपने खिताब में नौजवानों से अपील कि सोशल मीडिया में फिजूल रील, स्टोरी बनाने में वक्त बर्बाद न करें। सीरत का मुताअला करें, तालीम में वक्त दें। खिदमत खल्क में अपना वक्त लगाएं। मौलाना साहब ने आगामी लोकसभा चुनाव मे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने की गुजारिश की है।

सजदे मे झुके सर…

तकरीर उपरान्त नायबे मु़फ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हज़रत सूफी जियाऊल हक़ कादरी बुर्हानी ने ईद उल फित्र की नमाज अदा कराई। लगभग 50 हज़ार मुस्लिमो ने एक साथ नमाज अदा की। ईदगाह मे अल्लाह हू अकबर की गूंज के साथ एक साथ हजारों सर सजदे मे झुक गए खुदा की बंदगी ये आलम काबिले गौर था। नमाजोपरान्त ईद का खुत्बा पढ़ा गया और अंत मे मौलाना साहब ने मुल्क की तरक़्क़ी खुशहाली की खास दुआएं मांगी। नमाज अदा करने के बाद नमाजियो ने आपस मे एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

विज्ञापन

फलस्तीन के लिये मांगी दुआएं

मोमिन ईदगाह गोहलपुर में सुबह 8 बजे ईद की नमाज हाफिज़ मोहम्मद ताहिर साहब ने अदा कराई। इस दौरान हजारों की तादाद में नमाजी मौजूद रहे। विशाल तादाद को देखते हुए ईदगाह के सामने मुख्य सड़क तथा उर्दू स्कूल के मैदान तक नमाजियो की लम्बी लम्बी कतारें लगी थी। अल्लाहो अकबर की गूंज के बीच  नमाजियो ने ईद की नमाज अदा की। हाफिज साबह ने अपनी दुआ में दीन का दाई बनने, दीन पर अमल करनें, दीन के मुताबिक जिंदगी के हर फैसले करने की तौफीक की दुआ कराई। उन्होंने विशेष रूप से फलस्तीन और मस्जिदे अक्सा के लिये दुआ मांगी। जिस पर हजारों के हुजूम ने आमीन या रब्बुल आलमीन कहा।

छावनी क्षेत्र में अदा हुई नमाज

सदर बाजार ईदगाह मे प्रातः 8.30 बजे ईद उल फित्र की नमाज मौलाना जियाउर चाँद कादरी ने अदा कराई। सदर ईदगाह मे सुरक्षा संस्थानो, सेना इकाइयों, मे सेवारत मुस्लिम अधिकारियों ,कर्मचारियों तथा रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत मुस्लिम छात्रों ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर मौलाना साहब ने अमन शांति खुशहाली की दुआएं की । सदर बाजार की गलियों मे हिन्दू धर्मालंबियों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

गढ़ा में अदा हुई नमाज़..

उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा ईदगाह मे क्षेत्रीय लोगों एव नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय मेडीकल कॉलेज मे सेवारत मुस्लिम कर्मचारियों व अध्ययनरत छात्राओं ने भी ईद की नमाज अदा की । हाफिज़ कारी मौलाना अमीर अशरफ ने नमाज अदा कराई। नमाजोपरान्त नमाजियो ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की। अन्य धर्मालंबियों ने भी मुस्लिम बंधुऔ से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

शिया जामा मस्जिद……

फूटाताल स्तिथ शिया जामा मस्जिद जाकिर अली मे प्रातः 10 बजे मौलाना सैय्यद हैदर मेहंदी साहब ने ईद की नमाज अदा कराई। नमाजोपरान्त शिया बंधु आपस मे गले मिले और ईद की मुबारकबाद पेश की। यहां उन्होंने मुल्क ओ मिल्लत की खुशहाली की दुआ कराई।

Back to top button

You cannot copy content of this page