JabalpurNews

सेवा की मिसाल बन रहा ‘मानव सेवा का संकल्प स्वास्थ्य शिविर: गाजी बाग में पहुंचे 4280 हितग्राही, 1930 को दवाएं, 1140 को चश्मा, 56 का मोतियाबिंद आपरेशन

 विधायक लखन घनघोरिया के जन्मदिवस के मौके पर जारी मानव सेवा संकल्प शिविर के क्रम में शुक्रवार जुमे के दिन गाजी बाग मैदान एक दिवसीय नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

जहां विधायक लखन घनघोरिया , समाज सेवी हाजी समील खान, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली, क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

वरिष्ठ समाज सेवी हाजी सलीम खान ने यहां कहा, गरीबों मजलूमों और जरूरतमंदों के लिये लखन भाई हमेशा खड़े रहते हैं. लखन भाई की जिंदगी इंसानियत की खिदमत के लिये समर्पित है. उन्होंने कहा मानव सेवा संकल्प आज पूरे मध्य प्रदेश में हेल्थ मिशन का रूप ले चुका है. पूर्व विधानसभा में जारी सात दिवसीय शिविरों की श्रृंख्ला में करीब 40 हजार लोगों को फायदा पहुंचेंगा. हजारों लोगों को नेत्र जांच के बाद चश्में मिलेंगे, सैंकड़ों लोगों का मोतिबिंद आपरेशन होगा.

विज्ञापन

सैय्यद ताहिर अली ने बताया, शिविर की शुरआत सुबह 10 बजे से हुई जो शाम 6 बजे तक जारी रहा. यहां करीब 4280 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य जांच कराई. जिनमें करीब 1140 हितग्राहियों को चश्में के लिये पंजीयन किया गया, वहीं 56 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन मोतियाबिंद आपरेशन के लिये हुआ. शिविर में 1900 से अधिक लोगों को आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया.

इस दौरान यश घनघोरिया, याकूब अंसारी, वृध्दावन कुशवाहा, निहाल मंसूरी, रिजवान अली कोटी, इस्तियाक अंसारी, खुर्शीद अंसारी, तबस्सुम अंसारी, प्रियंका केशरवानी, आरिफ रब्बानी, आसिफ इकबाल, परवेज अख्तर, सुरेन्द्र तिवारी, सरमन रजक आदि उपस्थित रहे.

विज्ञापन

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page