Other
जबलपुर: समीर मोबाइल का ऑफर वायरल, 21 इनामी कूपन 28 दिसंबर को खुलेंगे

जबलपुर के मशहूर समीर मोबाइल का नया विज्ञापन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें दावा किया गया है कि मोबाइल खरीदने पर ग्राहकों को बाइक, स्कूटर, महंगे स्मार्टफोन और सोने के गहने तक गिफ्ट में मिल सकते हैं।

ईद मीलादुन्नबी पर खास ऑफर
समीर मोबाइल के संचालक समीर भाई ने बताया कि त्योहारी खुशी में यह विशेष ऑफर शुरू किया गया है।
Baz Media WhatsApp Group
Join Now
- सिर्फ 999 रुपये देकर 30 मिनट में मनपसंद मोबाइल फाइनेंस हो जाएगा।
- हर मोबाइल खरीदने वाले को उसी समय एक गिफ्ट दिया जाएगा।
- साथ ही, हर ग्राहक को मिलेगा इनामी कूपन।
21 इनामी कूपन – ड्रा 28 दिसंबर को
इस स्कीम में कुल 21 विजेताओं को चुना जाएगा।
- लकी ड्रा का आयोजन 28 दिसंबर को होगा।
- इनामों में शामिल हैं: बजाज चेतक, हीरो होंडा डीलक्स, स्प्लेंडर, एक्सेस स्कूटर, एलईडी टीवी, आईफोन प्रोमैक्स, सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा और अन्य उपहार।
ग्राहकों को तीन गारंटी

समीर भाई ने बताया कि उनकी दुकान पर आने वाले हर ग्राहक को 3 गारंटी दी जाती है:
- 30 मिनट में मोबाइल फाइनेंस होकर हाथ में मिलेगा।
- हर मोबाइल पर तुरंत गिफ्ट दिया जाएगा।
- लकी ड्रा कूपन से हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कीमत के इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
समीर भाई का कहना है कि इस त्योहारी सीजन में उनकी दुकान पर आने वाला हर शख्स खुश होकर ही जाएगा।