JabalpurNews

मोहसिने आजम मिशन के चार साल पूरे : जबलपुर में जारी हैं मिशन के खैर और भलाई के काम

मुख्तसरतरीन वक्फे में आला तरीन खिदमात अंजाम देने का ऐजाज हासिल करने वाली मोहसिने आजम मिशन ने शनिवार को अपना चौथा फंडेशन डे मनाया है.

गुलशने किछौछा शरीफ के बुजुर्गों की दुआओं से जबलपुर के मंडी मदार टेकरी से लेकर मारिसस तक और किछौछा से लेकर साउथ अफ्रीका और अफ्रीका तक दो महाद्वीपों में काम करने वाले मोहसिने आजम मिशन की बुनियाद 23 नवम्बर 2024 को हजरत शैखुल इस्लाम सैय्यद हसन असकरी ने रखी थी.

Watch Video Report…

अव्वल रोज से ही यह मिशन जबलपुर में काम कर रहा है. समाजी खिदमात के साथ साथ, नौजवानों की इस्लाह और कुरआन ओ सुन्नत की रौशन में समाज की तस्कीले ए नौ के अजीम फरायज भी अंजाम दे रहा है.

विज्ञापन

जबलपुर में फांडेशन डे का स्थापना दिवस कार्यक्रम मंडी मदार टेकरी स्थित काजिया कान्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की सदारत हजरत सैय्यद हसन अब्दुल्लाह साहब ने की. अब्दुल्लाह साहब ने मोहसिने आजम मिशन के अब तक के सफर और मकसद और आइंदा मंसूबों पर मौजूद लोगों की रहनुमाई की. स्कूल के बच्चों को तोहफे तकसीम किये गये. शहर मुल्क और मिल्लत में अमन सलामती खुशहाली की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

साल भर जारी रहते हैं खिदमत के काम ….

गौरतलब है कि मिशन के सदस्य पूरे साल अपनी व्यक्तिगत मेहनत और पैसों से जरूरतमंदों की मदद करते हैं, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, और जीवनदायिनी वस्त्र व राशन प्रदान करना शामिल है। इसके अलावा, यतीम बच्चों की शादी और बीमारों के इलाज में भी मदद की जाती है।

कई राज्य सरकारों ने किया सम्मान…

मोहसिने आज़म मिशन ने अब तक हिंदुस्तान के विभिन्न शहरों में अपनी शाखाएं स्थापित की हैं और जरूरतमंदों की सहायता जारी रखी है। मिशन को उसकी सेवाओं के लिए गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page