IPL 2024 Records: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , केकेआर अब तक रही हैं अजेय

IPL 2024 Records : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 17 वें सत्र में अब तक 10 टीमों में से केवल तीन ही लगातार तीन मैच जीता हैं। इसमें से भी दो टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। इनमें से एक है कप्तान संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स और श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइटरराइडर्स (केकेआर) है। वहीं लखनऊ सुपरजायंटस ने जीत की हैट्रिक लगायी है पर उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे हैरानी की बात है कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं लेकिन उनकी टीम अभी आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर है।

सैमसन की टीम टूर्नामेंट की पिछली 4 मैच में अजेय रही है। राजस्थान इस इस बार जबरदस्त खेल दिखाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टू्र्नामेंट की शुरुआत के बाद से ही अब तक चार लगातार मैच संजू सैमसन की टीम ने जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को भी राजस्थान ने हराया है।
वहीं केकेआर एक और टीम है कोलकाता नाइटरराइडर्स जिसके खाते में लगातार तीन जीत है. राजस्थान की तरह ही यह टीम अब तक अजेय रही है। वहीं जीत की हैट्रिक लगाने में कप्तान केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम भी है।पहले मैच में राजस्थान से हारने के बाद लखनऊ ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने मुकाबले जीते हैं।
विराट सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। विरार ने इस मैच में राजस्थान के रियान पराग का कैच पकड़ा जिसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गये। इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना का सबसे अधिक कैच का रिकार्ड तोड़ दिया।

विराट के नाम अब आईपीएल में सबसे अधिक 110 कैच हो गए हैं। वहीं रैना के नाम अब तक 109 कैच थे ओर वह इससे नंबर एक स्थान पर बने हुए थे। वहीं विराट अब रैना से आगे बढ़ गये हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड 103 कैच लेकर तीसरे नंबर पर हैं। उसके बाद चौथ नंबर पर रोहित शर्मा वह पांचचें पर शिखर धवन हैं। इनके नाम 99 और 98 कैच हैं। इस मैच में विराट और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रन बनाये। डुप्लेसी 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद भी विराट की आक्रमक बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने तेजी से शतक पूरा किया। विराट ने इस मैच में 113 रन बनाये।
One Comment