JabalpurNationalNews

बाज़ मीडिया कारपोरेशन की तिमाही बैठक में 3 बड़े फ़ैसले– अब 4 एजेंसी संभालेंगी बाज़ मीडिया जबलपुर। हर एजेन्सी को होंगे पूरे अधिकार । एडीटोरियल बोर्ड का होगा गठन । आदर्श पत्रकारिता के नये दौर का आगाज

जबलपुर। बाज़ मीडिया कॉरपोरेशन प्रायवेट लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की तिमाही बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई.  कारपोरेशन की कंपनी सेक्रेट्री CS प्रिया जैन ने बताया बैठक में पिछली तिमाही की प्रगति एवं कार्यों की समीक्षा की गई. जिसके बाद बाज मीडिया न्यूज डिविजन के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया. इस संदर्भ में बैठक में दो बड़े फैसले लिये गये. जिसमें पहला निर्णय एडीटोरियल बोर्ड के गठन का हुआ. वहीं दूसरा निर्णय जबलपुर जिले को 5 डिवीजन में बांटने का लिया गया. साथ ही यह भी तय हुआ की 4 डिवीजन को एजेंसी माडल पर रन किया जाएगा, जिसे अनुबंध के तहत शहर के प्रतिष्ठित लोगों या संस्थाओं को दिया जाएगा. वहीं सेंट्रल डिवीजन बाज मीडिया ही रन करेगा.

जहां एडीटोरियल बोर्ड में अलग अलग क्षेत्र से शहर के 8 सम्मानीय शहरवासी शामिल होंगे. बोर्ड का मुख्य कार्य बाज मीडिया की एडीटोरियल पालिसी तय करना होगा. वहीं बाज मीडिया को अपने सभी न्यूज़ प्लेटफार्म में उन पालिसी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा.

Baz Media WhatsApp Group Join Now

वहीं जिले के चार डिवीजन में बाज मीडिया एजेंसी होल्डर को अपने डिवजन में कार्यालय खोलने से लेकर रिपोर्टर नियुक्ति, न्यूज कवरेज, प्रकाशन एवं विज्ञापन से आय प्राप्त करने के अधिकार होंगे.

BAZ MEDIA CITY OFFICE

बाज मीडिया को उम्मीद है की इन फैसलों के बाद बाज़ मीडिया अब शहर और समाज के आख़री मोहल्ले और हर इंसान तक पहुंचेगा और उनकी आवाज़ को मंज़रेआम पर लाएगा। आम आदमी की बात पहले से कहीं ज्यादा मज़बूती से उठेगी, जिससे आने वाले नगर निगम चुनाव और राजनीतिक हलचलों में निर्णायक भूमिका निभाई जा सकेगी। सबसे अहम यह कि शहर में निष्पक्ष और मज़बूत पत्रकारिता का एक नया दौर शुरू होगा, जिससे शहर और समाज को सही मायनों में ताक़त और नई दिशा मिलेगी।

बैठक की अध्यक्षता कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO शहबाज रहमानी ने की.


BAZ MEDIA WORKSHOP

✦ 1. एडिटोरियल बोर्ड का गठन

बाज़ मीडिया कॉरपोरेशन प्रायवेट लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की तिमाही बैठक में यह तय किया गया कि बाज़ मीडिया एक एडिटोरियल बोर्ड बनाएगा।

  • इसमें कम से कम 5 और अधिकतम 8 सदस्य होंगे।
  • सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों से चुने जाएंगे –
    • 2 मज़हबी रहनुमा
    • 1 वरिष्ठ वकील
    • 1 शिक्षाविद (Educationalist)
    • 1 वरिष्ठ पत्रकार
    • 1 वरिष्ठ समाजसेवी
    • 1 उद्योगपति
    • 1 रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी
Baz Media Corporation Private Limited CEO Shahbaz Rehmani

बोर्ड की ज़िम्मेदारियाँ होंगी:

  1. एडिटोरियल बोर्ड बाज़ मीडिया की एडिटोरियल पॉलिसी तय करेगा। जिसके बाद बाज मीडिया की सभी खबरें बोर्ड द्वारा तय की गई पालिसी के अनुसार होंगी.
  2. एडिटोरियल बोर्ड के सदस्य बाज़ मीडिया के ऑफिशियल पैनलिस्ट होंगे।
  3. हर न्यूज़ और करंट अफेयर्स शो में उनकी बाइट और विचारों को प्राथमिकता मिलेगी।
  4. चुनाव, राष्ट्रीय मुद्दों और इमरजेंसी हालात पर बोर्ड गाइडलाइन बनाएगा और बाज मीडिया उसके अनुसार कवरेज करेगा।
  5. अगर कोई ख़बर शहर और समाज के लिए नुक़सानदेह लगे तो उसे तुरंत रोकने या हटाने का अधिकार बोर्ड को होगा. इसके लिये बोर्ड के कोई भी चार सदस्य यदि बाज मीडिया चीफ एडीटर को मैसेज करते हैं तो बाज मीडिया को वो खबर न्यूज वीडिया को तत्काल हटाना होगा.

एडीटोरियल बोर्ड से यह सुनिश्चित होगा कि बाज़ मीडिया के सभी न्यूज कंटेंट हमेशा ज़िम्मेदार, संतुलित शहर और समाज के हित में हो।

Instant News Desk
Voice Over & Video Editing
BAZ MEDIA Setup For Long Videos

✦ 2. जबलपुर को जिले को 5 डिवीज़नों में बाँटना

कवरेज को मज़बूत और माइक्रो लेवल तक पहुँचाने के लिए बाज़ मीडिया ने जबलपुर को 5 डिवीज़नों में बाँटने का निर्णय लिया है।

  1. सेंट्रल डिवीज़न – जिला व शहर स्तर की सभी ख़बरें, प्रशासन, कोर्ट, सरकारी विभाग, राजनीतिक गतिविधियाँ और राष्ट्रीय घटनाओं की स्थानीय गूंज।
  2. नया मोहल्लासदर डिवीज़न –सदर, नया मोहल्ला, ओमती, गढ़ा, उपरैनगंज आदि।
  3. सिहोरा डिवीज़न – पनागर, सिहोरा और पाटन विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र।
  4. रज़ा चौक डिवीज़न – टैगोर वार्ड, अब्दुल हमीद वार्ड, संजय गांधी वार्ड, ठक्करग्राम, शास्त्री वार्ड व आसपास का इलाक़ा।
  5. गोहलपुर डिवीज़न – मौलाना आज़ाद वार्ड, अशफ़ाक उल्लाह ख़ां वार्ड, जाकिर हुसैन वार्ड, मोतीलाल नेहरू वार्ड से लेकर खजरी बायपास तक।

BAZ MEDIA OFFICE

✦ 3. जिले में 4 लोगों को दी जाएगी बाज़ मीडिया की एजेंसी

पहले चार डिवीज़न (रज़ा चौक, गोहलपुर, नया मोहल्ला-सदर और सिहोरा) एजेंसी मॉडल पर चलेंगे।

  • इन एजेंसियों को प्रतिष्ठित व्यक्ति या संस्था को अनुबंध पर दिया जाएगा।
  • एजेंसी होल्डर को अपने इलाके की ख़बरों की कवरेज और प्रकाशन का अधिकार होगा।
  • एजेंसी होल्डर को अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने और रिपोर्टर, कैमरामेन रखने की आज़ादी होगी।
  • एजेंसी होल्डर को स्थानीय संपादक/प्रबंध संपादक का दर्जा मिलेगा और अधिकृत प्रेस कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • एजेंसी को अपने डिवीज़न के वार्ड स्तर तक की राजनीतिक कवरेज और चुनावी रिपोर्टिंग का अधिकार होगा।
  • एजेन्सी को अपने खर्च चलाने के लिये विज्ञापन लेने का अधिकार होगा. एजेन्सी होल्डर द्वारा जारी सभी न्यूज एवं न्यूज वीडियो में एजेंसी के ही विज्ञापन चलेंगे.

✦ 4. सेंट्रल डिवीज़न का संचालन

पाँचवां डिवीज़न यानी सेंट्रल डिवीज़न की जिम्मेदारी बाज़ मीडिया की स्वयं होगी। सेंट्रल डिविजल, सभी शासकीय विभागों, जिला एवं शहर स्तर की खबरों, प्रशासन, क्राईम एवं न्यालय की खबरों आदि के लिये जिम्मेदार होगा.


✦ समाज और शहर को होगा बड़ा फ़ायदा

इन फ़ैसलों के बाद:

  • बाज़ मीडिया शहर और समाज के आखरी मोहल्ले और इंसान तक पहुंचेगा और उसकी आवाज मंजरेआम पर लाएगा
  • आम आदमी की आवाज़ पहले से ज़्यादा मज़बूती से उठेगी।
  • आने वाले नगर निगम चुनाव और राजनीतिक हलचलों में अहम रोल निभाया जा सकेगा।
  • और सबसे बड़ी बात – निष्पक्ष और मज़बूत पत्रकारिता का नया दौर शुरू होगा।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page