Jabalpur
मेडिकल फील्ड में जाएंगी नजमुद्दीन कुरैशी साहब की बेटी सादिया

“मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। AIIMS नई दिल्ली से एमबीबीएस और यूरोप से स्पेशलाईजेशन करना चाहती हूं। मुझे अपने पापा का नाम रौशन करना है। मुझे हेल्थ सेक्टर में रिवाल्यूशनरी सुधार करना है। सबको बिना परेशानी इलाज मिले इस दिशा में काम करना है।”
यह कहना है सादिया खातून कुरैशी का, जिन्होंने इस साल सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में 92 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर हासिल किये हैं।
Baz Media WhatsApp Group
Join Now

आनंद नगर निवासी मोहतरम मोहम्मद नजमुद्दीन कुरैशी और मोहतरमा फौजिया परवीन की बेटी सादिया खातून कुरैशी सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा हैं।

सादिया ने मैथ्स में 94, साइंस में 91, सोशल साइंस में 90, इंग्लिश में 90 और कम्पयूटर एप्लिकेशन में 94 मार्कस हासिल किये हैं।