Jabalpur
एफ पी ए आई कल मनाएगा अपना ७५ वा स्थापना दिवस

एफ पी ए आई यानी फेंमिली प्लानिंग एसोसिऐशन ऑफ इंडिया वर्ष १९४९ से निरंतर सुरक्षित गर्भपात,महिला सशक्तिकरण,किशोर शिक्षा,यौन एवं प्रजनन स्वास्थ के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है। यह देश का सबसे बड़ा स्वयमसेवी संगठन है। जो देश भर मे अपनी ४० शाखाओ एवं विभिन्न परियोजनओं के माध्यम से सेवा दे रहा है। संगठन की स्थापना के ७५ वर्ष पूर्ण हाने पर एसोसिऐशन अपना ७५ वा स्थापना दिवस डायमंड जुबली के रुप मे मनाने जा रहा है।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा मार्केट मे स्थापना दिवस समारोह आयोजित हाने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर अन्नू, विशिष्ट अतिथि केंट विधायक अशोक रोहाणी,श्री रिंकु विज, कमिश्नर नगर निगम सुश्री प्रीती यादव, व सीएचएमओ संजय मिश्र की उपस्थिति रहेगी।
Baz Media WhatsApp Group
Join Now