Advertisement
Advertisement
National
Trending

हाथरस मामले में राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस कांड के पीडि़तों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने हादसे के पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाकर जल्द से जल्द देने का आग्रह किया है। इस पत्र को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने इस पत्र में हाथरस के भगदड़ कांड को रेखांकित किया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करने, उनका दुख महसूस करने और समस्याएं जानकर उनके निदान की मांग करने वाली बात भी इस पत्र में बताई है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से हाथरस कांड की असलियत से अवगत कराया है और मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने सीएम योगी से पीड़ित परिवार को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो मुआवजा घोषित किया गया है, वह बहुत अपर्याप्त है। मेरा आग्रह है कि मुआवजा राशि बढ़ाई जाए और उसे जल्द से जल्द दिया जाए। इसके साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए। इस पत्र में राहुल गांधी आगे लिखते हैं कि उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। हादसा इतना दु:खद है कि परिजनों से मिलते समय मेरे पास सांत्वना के शब्द भी कम पड़ गए।

विज्ञापन

पत्र में वो आगे लिखते हैं कि पीड़ित परिवारों ने मुझसे यह भी साझा किया कि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मेदार वहां के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता रही है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने दोषियों को कठोर सजा की भी मांग की है। उन्होंने मामले की उचित एवं पारदर्शी जांच और भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने की तरफ सही कदम उठाए जाने की भी बात कही है। उन्होंने लिखा है कि ऐसा करने से पीड़ित परिवारों के मन में न्याय-व्यवस्था के प्रति विश्वास भी पुनर्स्थापित होगा। अंत में राहुल गांधी लिखते हैं कि इस मामले में हर संभव सहयोग के लिए कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं वो स्वयं उपलब्ध हैं। इस प्रकार एक जिम्मेदार लीडर का फर्ज अदा करते हुए राहुल गांधी ने न सिर्फ पीड़ितों का दर्द जाना है, बल्कि उन्होंने उन्हें न्याय दिलाने की भी बात कही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page