Advertisement
Advertisement
Jabalpur

सुब्बाह शाह बाबा मैदान में मेगा स्वास्थ्य शिविर कल, तैयारियां जारी

जबलपुर के रजा चौक में स्थित हाजी सुब्हानल्लाह शाह बाबा मैदान में कल सुबह 9 बजे मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। जिसकी तैयारी जारी है।

सुब्बाह शाह मैदान में अंतिम चरणों में शिविर की तैयारी

शिविर में कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों तक और आंखों के इलाज से लेकर हड्डियों से जुड़ी परेशानियों तक 28 से अधिक अलग अलग बीमारियों की जांच की जाएगी। साथ ही दवाओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा।

विज्ञापन
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीटर पर दी जानकारी
शनिवार को शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक

दावा और उम्मीद की जा रही है कि “यह शिविर मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर साबित होगा।” जहां सिर के बाल से लेकर पैर के नाखून तक हर मर्ज हर बीमारी की जांच की जाएगी। शिविर की व्यापक तैयारियों में हर खास ओ आम जुटा हुआ है।

विज्ञापन

मंगलवार को सुबह 9 बजे से…

“जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी संस्था द्वारा मंगलवार 21 मई को सुब्बाहशाह मैदान में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से शुरु होगा, जो दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। शिविर में सभी तरह की बीमारियों का परीक्षण किया जाएगा एवं निशुल्क दवाएं दी जाएंगी।”

शिविर विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे

श्री ताहिर ने बताया, “शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, दिल की बीमारियों के विशेषज्ञ, महिलाओं की बीमारियों के विशेषज्ञ,  कैंसर विशेषज्ञ सहित फेफड़ों, कान नाक गला, चर्म रोग सहित अलग अलग बीमारियों के 20  से अधिक डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। जो क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।”

जबलपुर वासियों से उपस्थिति की अपील

पार्षद– कलीम खान, गुलाम हुसैन, शगुफ्ता उस्मानी, शफीक हीरा, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी सहित पूर्व पार्षद शफीक हिना, राजू लईक, आजम खान, शाबान मंसूरी, इस्तियाक राजू, परवीन अंसारी एवं कांग्रेस नेता आसिफ इकबाल निहाल मंसूरी, तौफीक चंकी, अशरफ मंसूरी, शमीम गुड्डू, परवेज अख्तर, हाशिम खान सहित समस्त कांग्रेस परिवार ने जबलपुरवासियों से शिविर में उपस्थिति की अपील की है।

दरगाह कमेटी का भी विशेष सहयोग…

हाजी सुब्हानल्लाह शाह बाबा दरगाह कमेटी के सचिव कलीम खान ने बताया, की जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी क्लब द्वारा दरगाह परिसर में स्थित मैदान में हेल्थ कैंप की अनुमति मांगी थी। कमेटी ने अनुमति के साथ साथ इंसानियत की खिदमत के इस अजीम काम में हर संभव सहयोग का आश्वासन आयोजकों को दिया है। कमेटी के सदस्य और बाबा के मुरीदैन भी इस हेल्थ कैंप को कामयाब बनाने के लिये अपनी हद तक तैयारियों में जुटे हुये हैं। साथ ही कमेटी शहरवासियों से उपस्थिति की अपील भी करती है।

Back to top button

You cannot copy content of this page