DuniaNational

17 भारतीय चालकों को रिहा करने का ईरान ने भारत को दिया आश्वासन

ईरान ने इजरायल का मालवाहक जहाज कुछ दिन पूर्व अपने कबजे में ले लिया था। इस कार्यवाही में जहाज में मौजूद 17 भारतीय भी ईरान की कैद में चले गये थे।  मालवाहक जहाज में चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों को सही सलामत भारत लाने करने के लिए लगातार ईरान से बातचीत की जा रही है।

अब ईरान ने कहा है कि भारतीय प्रतिनिधियों को जल्द ही ‘एमएससी एरीज’ के भारतीय चालक दल के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाएगी। ईरान ने यह आश्वासन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हुई बातचीत के बाद दिया। बजाया जा रहा है कि ईरान ने जल्द सभी भारतीयों को सही सलामत भारत पहुंचाने का आश्वासन भारत सरकार को दिया है।

जानकारी के अनुसार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसी बातचीत के दौरान ईरान द्वारा हिरासत में लिए गए एमएससी एरीज जहाज पर 17 भारतीयों का मुद्दा उठाया। हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास शनिवार को ईरानी सेना ने एक इजराइली कारोबारी के मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय नागरिक भी सवार हैं, जिन्हें रिहा कराने के लिए ईरान से लगातार बातचीत की जा रही है।

विज्ञापन

दरअसल, इजरायल और ईरान के बीच जारी भारी तनाव या कहे जंग के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को दोनों देशों के समकक्षों से बात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि इजरायली-संबद्ध कंटेनर जहाज पर 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई के लिए ईरान से बात की थी। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज शाम ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की और एमएससी एरीज के 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई का मुद्दा उठाया साथ ही क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा की। तनाव बढ़ने से बचने, संयम बरतने और कूटनीति की ओर लौटने के महत्व पर जोर दिया।

बता दें कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अपने नागरिकों की रिहाई के लिए राजनयिक माध्यमों से तेहरान और नई दिल्ली, दोनों स्थानों पर ईरानी अधिकारियों के सामने यह विषय उठाया है। सीरिया में 12 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाब में इजराइली क्षेत्र पर ईरान के हमला करने की आशंका बढ़ने के बीच यह घटना हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के चालक दल में भारतीय, फिलीपीन, पाकिस्तानी, रूसी और एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं। ईरान की समाचार एजेंसी के अनुसार, पुर्तगाल के ध्वज वाले जहाज का संचालन जोडियाक मेरीटाइम शिपिंग कंपनी कर रही है, जिसका मालिक इजराइली कारोबारी है। खबर है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर के विशेष नौसेना बलों ने शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज नाम के जहाज को जब्त कर लिया और वे इसे ईरान की ओर ले जा रहे हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page