Advertisement
Jabalpur

जबलपुर: राज्यसभा सांसद के प्रयास से बहाल हुई 1 जून को रद्द गरीब रथ एक्सप्रेस

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने 1 जून को रद्द की गई जबलपुर मुम्बई गरीब रथ एक्सप्रेस को दोबारा बहाल कर दिया है। यह जानकारी राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा ने दी।  श्री तन्खा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते हैं कि रेलवे द्वारा तुरंत ही यात्रियों को आने वाली समस्या का निदान करते हुए उपरोक्त यात्री गाड़ी को 1 जून से पनवेल रेलवे स्टेशन तक चलाने की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया इस सम्बन्ध में रेलवे द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।

गौरतलब है कि  छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन मुम्बई में निर्माण कार्य के चलते हुए जबलपुर से चलने वाली ट्रेन क्र. 12187 जबलपुर मुंबई गरीबरथ एक्सप्रेस 1 जून से स्थगित कर दी गई थी। जबलपुर से बड़ी संख्या में हज यात्रा करने वाले हाजियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए गत दिवस एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री तन्खा से चर्चा कर बताया कि मुंबई जाने वाले हज यात्रियों को 2 जून को मुंबई में हज कमेटी ऑफ इंडिया के आफिस में हज यात्रा की रिपोर्टिंग करनी है परन्तु अचानक से ट्रेन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी। श्री तन्खा ने इस सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए तुरंत ही पश्चिम मध्य रेलवे की जनरल मैनेजर से पत्र भेज एवं व्यक्तिगत चर्चा कर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद बुधवार को रेलवे ने जबलपुर मुम्बई गरीब रथ एक्सप्रेस को बहाल कर दिया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्रतिनिधिमंडल ने की थी मांग…

“19 मई को जबलपुर से हज पर जा रहे यात्रियों की फ्लाईट डेट हज कमेटी ऑफ इंडिया ने घोषित की थी। हज कमेटी ने हज यात्रियों को 2 जून को मुम्बई में हज कमेटी हेडक्वार्टर में उपस्थित होने के निर्देश दिये थे। लेकिन 1 जून को जबलपुर से मुम्बई तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द थी एवं अन्य सभी गाड़ियां ओवर वेटिंग थीं। जिससे हज यात्री परेशान थे। इस समस्या के मद्देनजर मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से मिला था। जिसके बाद श्री तन्खा ने पश्चिम मध्य रेलवे की जीएम शोभना बंधोपाध्याय को तत्काल पत्र लिखा और उनसे बात की। श्री तन्खा के अनुरोध पर बुधवार को रेलवे ने आदेश जारी कर 1 जून को रद्द गरीब रथ एक्सप्रेस को बहाल कर दिया। जिसमें रिजर्वेशन शुरु हो गया है।”

श्री तन्खा का जमाया आभार…

प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर, समाजसेवी कलीम खान, कांग्रेस नेता गुड्डू नबी, पार्षद अख्तर सरदार, वकील अंसारी, आरिफ बेग, तौफीक चंकी, रिजवान कोटी आदि ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और रेलवे जीएम शोभना बंधोपाध्याय का आभार व्यक्त किया है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page