Baz Tech : व्हाट्सएप का नया तोहफ़ा: यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम से आसान और बेहतरीन कॉलिंग अनुभव

WhatsApp Unified Calling Feature । मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और यूज़र्स को नए फीचर्स देने के लिए काम कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक बड़ा बदलाव पेश किया है। नया “यूनिफाइड कॉलिंग सिस्टम” फीचर व्हाट्सएप पर कॉलिंग को और सरल, तेज़ और संगठित बनाएगा।
आईओएस से शुरुआत, अब बड़े पैमाने पर रोलआउट
कंपनी ने इस फीचर को इस महीने की शुरुआत में आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। अब इसे धीरे-धीरे अधिक यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है। ऐप स्टोर पर मौजूद व्हाट्सएप के ऑफिशियल चेंजलॉग में इस नए फीचर का ज़िक्र भी किया गया है।
एक ही बटन में वॉइस और वीडियो कॉल
नए सिस्टम के तहत यूजर्स को अब अलग-अलग वॉइस और वीडियो कॉल बटन नहीं दिखेंगे। इसके बजाय एक सिंगल कॉल बटन मिलेगा। इसका उद्देश्य कॉलिंग अनुभव को और बेहतर और सुव्यवस्थित बनाना है।
इसके साथ ही कॉल्स टैब से सीधे कॉल शेड्यूल करने और अपकमिंग कॉल्स देखने का विकल्प भी शामिल किया गया है। यानी, यूजर्स किसी भी शेड्यूल्ड कॉल को तुरंत एक्सेस कर पाएंगे और कॉल डिटेल्स आसानी से देख सकेंगे।
ग्रुप कॉलिंग में बड़े बदलाव
टेक वेबसाइट्स द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, अब ग्रुप कॉलिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है।
- कॉल शेड्यूल करते समय यूजर्स को ग्रुप या कॉन्टैक्ट का विकल्प मिलेगा।
- यूजर इन्विटेशन भेजने से पहले ग्रुप के सभी सदस्यों की पूरी लिस्ट देख सकेंगे और चुन पाएंगे कि किसे कॉल में शामिल करना है।
- एक ही मेन्यू से वॉइस या वीडियो कॉल शुरू करने, कॉल लिंक बनाने और शेड्यूल करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो पहले से मीटिंग या बातचीत प्लान करना पसंद करते हैं। इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि ग्रुप के सभी मेंबर्स समय पर कॉल रिसीव कर सकें।
धीरे-धीरे सभी के लिए उपलब्ध होगा
फिलहाल यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी व्हाट्सएप यूजर्स तक पहुंचाने की योजना है। कंपनी का दावा है कि नया अपडेट कॉलिंग अनुभव को न सिर्फ आसान बल्कि और अधिक ऑर्गेनाइज्ड बना देगा।
अब यूजर्स को कॉल मैनेजमेंट और शेड्यूलिंग में पहले जैसी परेशानी नहीं होगी।