
जबलपुर। अल्पसंख्यक समाज के सशक्तिकरण और राजनीतिक भागीदारी को मज़बूत करने के लिये जबलपुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शेख अलीम ने कहा कि –
“आज अल्पसंख्यक वर्ग तेजी से पिछड़ रहा है। हमें उतनी ही तेजी से आगे आना होगा। कांग्रेस पार्टी इसके लिये दृढ़संकल्पित है।”
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि विधायक लखन घनघोरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी कदीर सोनी, दिनेश यादव, झल्लेलाल जैन और अम्बरीश मिश्रा रहे। इन सभी नेताओं ने अल्पसंख्यक वर्ग को एकजुट होकर राजनीति, शिक्षा और समाजसेवा में सक्रिय होने की ज़रूरत पर बल दिया।

अशरफ मंसूरी का नेतृत्व
शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अशरफ मंसूरी ने इस अवसर पर नयी शहर कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि –
“हमारा लक्ष्य सिर्फ़ संगठन खड़ा करना नहीं बल्कि हर गली, हर समाज और हर वर्ग की आवाज़ को कांग्रेस तक पहुँचाना है। यह कार्यकारिणी अल्पसंख्यक समाज की ताक़त बनेगी।”
उनके नेतृत्व में घोषित की गई नई कार्यकारिणी में –
- 17 उपाध्यक्ष,
- 42 महामंत्री,
- 38 सचिव,
- 11 ब्लॉक अध्यक्ष,
- 42 मार्गदर्शक समिति सदस्य,
- 2 प्रवक्ता,
- 2 संगठन महामंत्री शामिल किये गये।
इतनी बड़ी और संतुलित कार्यकारिणी से यह साफ है कि अशरफ मंसूरी शहर में संगठन को नये स्तर तक ले जाने का विज़न रखते हैं।
समाज के सरदारों का सम्मान
सम्मेलन के दौरान विभिन्न समाजों के सरदारों को भी सम्मानित किया गया।
- अंसारी समाज से हकीम बाबा
- मंसूरी समाज से हामिद हसन
- पठान समाज से हाजी मुईन खान
- राईन समाज से अयाज राईन
- कुरैशी समाज से अमीन कुरैशी
इन सभी को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता
सम्मेलन में शहर के पार्षदों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। प्रमुख रूप से शामिल रहे – गुड्डू नबी, गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, अख्तर अंसारी,शफीक हीरा, वकील अंसारी, कलीम खान, ताहिर अली, अकबर खान, पप्पू वसीम खान, असलम पहलवान, नजर पहलवान, राजू लईक, खुर्शीदा अंसारी, बलविन्दर मान, दलवीर जस्सल, शफीक अंसारी, सुमन जैन, अतुल जोसफ, कहकशा अंजुम, परवेज अख्तर, निहाल मंसूरी, असलम मंसूरी, शादाब अंसारी, शामिर खान, अशरफ राईन, अतीक मम्मा, हुस्ना बानो, अमानत अंसारी, हसीब खान, मुन्ना जैक्शन, शोएब खान आदि।
धन्यवाद और आभार
ग्रामीण अध्यक्ष ताहिर खोकर और लीगल सेल अध्यक्ष बहार अंसारी ने अतिथियों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।