Advertisement
Advertisement
JabalpurNews

जबलपुर में चोरी की 5 वारदातें, लाखों के जेवर और नगदी ले गए चोर

माढ़ोताल, रांझी, लार्डगंज और भेड़ाघाट में अज्ञात चोरों का कमाल, सूने घरों और टपरों के ताले तोड़े गए

जबलपुर, (Baz News Network)। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच वारदातें सामने आई हैं। माढ़ोताल, रांझी, लार्डगंज और भेड़ाघाट में अज्ञात चोरों ने सूने घरों और टपरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। इनमें से दो वारदातें लार्डगंज थाना क्षेत्र में हुई हैं।

माढ़ोताल

विद्यासागर विहार कालोनी निवासी 75 वर्षीय फुल्लूलाल राय गत 14 सितंबर को उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए पत्नी के साथ घर से गए थे। पड़ोसी को गेट की चाबी दे गए थे। 17 सितंबर की सुबह लगभग 7 बजे पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो घर का गेट और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे सोने की पंचाली, 2 कान के टाप्स, 1 अंगूठी, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 12 चूड़ी, 15 सिक्के और लगभग 5 हजार रुपए नगदी चोरी कर लिए।

विज्ञापन

रांझी

बापूनगर निवासी 25 वर्षीय अक्षय सोनकर का टपरा रांझी मेमोरी तिराहा में चोरी का शिकार हुआ। रात 10 बजे बंद कर घर जाने के बाद सुबह देखा कि टपरे का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने 5 हजार रुपए के सिगरेट पैकेट, 4 हजार रुपए का पान मसाला और 1,500 रुपए की कोल्ड ड्रिंक्स ले लिए।

लार्डगंज (शताब्दीपुरम)

55 वर्षीय ड्राइवर राकेश अग्रवाल के घर में रात लगभग 3 बजे चोरी हुई। चोरों ने दो मंगलसूत्र, चांदी की 4 जोड़ी पायल, गुच्छा, 2 ब्रेसलेट, चैन, 3 जोड़ी बिछिया, नगदी 30 हजार रुपए और पर्स में रखे दस्तावेज चोरी कर लिए।

लार्डगंज (पलास रेसीडेंसी)

61 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा अपने परिवार के साथ हैदराबाद गए हुए थे। घर लौटने पर देखा कि मेनगेट का इंटर लॉक टूटा हुआ था। चोरों ने 7 चूड़ियां, 1 हार, 2 झुमके, 1 अंगूठी, 1 लाकेट, टाप्स, चांदी की पायल 3–4 नग, 1 ब्रेसलेट और 3 जोड़ी बिछिया चोरी कर ली।

विज्ञापन

भेड़ाघाट

ग्राम जमुनिया ज्वाप निवासी 80 वर्षीय कोमल प्रसाद पटेल की पेटी चोरी हुई, जिसमें मृत पत्नी के जेवर और नगदी रखी थी। चोरों ने पेटी के दोनों कुंदे तोड़कर 2 मंगलसूत्र, 2 जोड़ी झुमकी, चांदी के 16 लच्छे और नगदी 16 हजार रुपए चोरी कर लिए।

पुलिस जांच

पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 331(1), 332 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page