Advertisement
Dunia

गाजा के बाद रफा को कब्रस्तान बनाने की तैयारी

दुनिया एक बार फिर इंसानी इतिहास के सबसे बड़े कतले आम की तरफ बढ़ रही है। दुनिया फिर एक बार उस तारीख की गवाह बनेगी, जब दिन के उजाले में लाखों को लोग घर से बेघर किये जाएंगे। हजारों का कत्लेआम किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि 2024 में 1948 में हुआ नकबा फिर दोहराया जाएगा। इजरायल का प्लान गाजा में 20 फीसदी को कत्ल करके, 80 फीसदी को देश छोड़ने पर मजबूर करके, उस पूरी जमीन को इजरायल में मिलाना है। जो उसने 1948 में नकबा में किया था। जब इजरायल के 500 से ज्यादा छोटे बड़े शहर गांव खाली कराकर इजरायल में शामिल करवा लिया गया था।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन
Source: Google, Credit Times of India

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल की जीत के लिए गाजा ही नहीं राफा पर भी हमला जरूरी है। गाजा शहर को मरघट बना चुके नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ अगले चरण की जंग का ऐलान करते हुए हमले की तारीख की घोषणा कर दी है। अपने वीडियो पैगाम में नेतान्याहू ने साफ कहा है कि रफा पर हमले की तारीख तय हो चुकी है।

अमेरिका खेल रहा डबल गेम

नेतन्याहू की घोषणा के बाद अमेरिका भी चौंक गया है। उसने साफ इनकार किया कि इजरायल ने उससे इस संबंध में कोई सलाह मशवरा लिया है। अमेरिका ने राफा पर हमलो को लेकर किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया है।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि हमने लगातार स्पष्ट किया है कि हम राफा में किसी बड़े जमीनी ऑपरेशन का समर्थन नहीं करते हैं। किर्बी ने कहा, मैं यह भी जोड़ना चाहूंगा कि हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिखा कि इजरायल इतने बड़े जमीनी ऑपरेशन की प्लानिंग कर रहा था। किर्बी ने कहा, इजरायलियों ने हमें आश्वासन दिया है कि राफा में और उसके आसपास तब तक कोई ऑपरेशन नहीं होगा जब तक हमें लोगों के लिए वैकल्पिक स्थान नहीं मिल जाता या फिर हम उन्हें वहां से विस्थापित नहीं कर देते। संयुक्त राज्य अमेरिका को चिंता है कि राफ़ा ऑपरेशन इजरायल के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि 1.3 मिलियन से अधिक फ़िलिस्तीनी गाजा शहर से भागकर राफा में शरण लिए हुए है।

विज्ञापन

संयुक्त कर रहा विरोध

इधर नेतन्याहू ने राफा में आईडीएफ ऑपरेशन की तारीख तय की है। हालांकि दूसरी तरफ संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस तरह के कदम पर अपना विरोध दोहराया है। उसने आशंका जताई कि इससे मानवीय आपदा पैदा होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि राफा शहर पर हमले की तारीख तय कर दी गई है। इजरायल का कहना है कि यह गाजा में हमास के आखिरी गढ़ों में से एक है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि आक्रमण कब होगा? वीडियो संदेश में दोहराया कि हमास पर जीत के लिए राफा में भी आतंकवादी बटालियनों का सफाया आवश्यक है। यह होगा और इसकी तारीख तय कर दी गई है। 


यह भी पढ़ेंः

Back to top button

You cannot copy content of this page