
जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने नीमच में जैन साधुओं पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने भविष्य में इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी संतो की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
डॉ. पाण्डेय ने पत्र में बताया कि नीमच स्थित एक मंदिर में विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कायराना हमला किया गया, जिससे तीनों संत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने इस कृत्य को निंदनीय और समाज को झकझोर देने वाला बताया है।
विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि जैन समाज ही नहीं, बल्कि अन्य सभी समुदायों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और इसकी व्यापक स्तर पर भर्त्सना की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में संत-महात्मा केवल किसी एक धर्म या संप्रदाय के प्रतिनिधि नहीं होते, बल्कि वे समाज के नैतिक मार्गदर्शन और कल्याण के लिए समर्पित होते हैं।
डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे संत महापुरुषों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, जिससे वे भयमुक्त होकर समाज हित में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस संवेदनशील मुद्दे पर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया यह पत्र सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।