Jabalpur

सिहोरा में सैय्यद बाबा टोरिया निवासी महीला की घर में घुसकर हत्या

घर में अकेली रहती थी महिला, संदेहियों की तलाश



जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड 4 सैय्यद बाबा टोरिया निवासी एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि महिला घर पर अकेली रहती थी, उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और एक बेटी शहर से बाहर रहती है।

महिला बयाज पर पैसे का लेनदेन का काम करती थी। शनिवार की देर शाम 6 से 7 बजे के बीच किसी ने उसकी हत्या कर दी और बाहर से दरवाजा बंद करके चला गया। उनके पड़ोस में रहने वाले एक वृध्द ने बाहर से दरवाजा लगा देखा तो कुंडी खोल कर अंदर गये तो उनके होश उड़ गये। महीला रक्त रंजित अवस्था में जमीन पर पड़ी थी, उन्होंने तत्काल सिहोरा पुलिस थाने को सूचना दी। सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया।

पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा ने बताया कि सिहोरा थाना अंतर्गत वार्ड 4 सैय्यद बाबा टोरिया निवासी 54 वर्षीय चंदा चंदा श्रीवास्तव उम्र लाश उसके सूने घर में मिली है। मृतिका के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं और मौके पर खून मिला है।

विज्ञापन

शनिवार देर रात करीब ९ बजे पड़ोसियों ने महिला चंदा बाई को किसी कार्य के लिए आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया, मोबाइल रिसीव न होने पर पड़ोसियों ने महिला के एक रिश्तेदार को बुलाते हुए दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलकर देखा तो महिला जमीन पर रक्तरंजित पड़ी हुई थी। लोगों के द्वारा महिला को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि चंदा श्रीवास्तव के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है, उनकी एक बेटी है, जो शहर के बाहर रहती है। महिला घर में अकेली ही रहती थी। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए प्रकरण की विस्तृत पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने शहर से बाहर रहने वाली मृतिका की बेटी को मामले की जानकारी दी है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को मरचुरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद लाश उनके सुपुर्द की जाएगी। एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि महिला के घर से लेनदेन के हिसाब किताब के दस्तावेज और मृतिका का मोबाईल जप्त किया गया है। उनके सगे संबंधियों और आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page