Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNews

जबलपुर मेडीकल कॉलेज में 21 वर्षीय MBBS छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी….

जबलपुर मेडीकल कॉलेज में गुरुवार के दिन उस वक्त हड़कंप सा मच गया जब कॉलेज के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने हास्टल की चौथी मंजिल से छलाग लगाकर आत्महत्या कर ली। चौथी मंजिल से छलांग लगाने के बाद छात्र बूरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही छात्र ने दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गई।

यह घटना दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आत्महत्या करने वाले छात्र की पहचान 21 वर्षीय शिवांश गुप्ता के रुप में हुई है जो की मूल रुप से रीवा का रहने वाला था। शिवांश ने इसी साल जबलपुर मेडीकल कॉलेज में एडमीशन लिया था वह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र था।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांश बीते कुछ दिनों से ड्रिप्रेशन मे चल रहा था। मेडीकल के डीन डा. नवनीत सक्सेना ने इस पूरे मामले में बताया है की शिवांश पढ़ाई में अच्छा था पर वह बीते कुछ दिनों से थोड़ा चुपचाप रहता था। हमें यह जानकारी भी प्राप्त हुई है की वह अपने कुछ बाहरी दोस्तो से भी मिलता था और कहता था की हॉस्टल में अकेलापन महसूस होता है।

वही घटना की जानकारी लगते ही गढ़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसने मामलें में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी। पुलिस आत्महत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सकें की यह घटना रैगिंग या किसी और कारण से हुई या वाकई में छात्र ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की है। पुलिस ने अभी तक की जांच मे पाया है की आत्महत्या के पहले शिवांश ने अपने दो दोस्तो को मैसेज किया था और लिखा था कि “मै परेशान हूं’’। जिसपर शिवांश के दोस्तो ने उससे पूछा की आखिर क्या बात है पर इस पर शिवांश ने कोई जवाब नही दिया।

फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस शिवांश के फोन व अन्य चीजों को जप्त कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किन लोगो से बात करता था और आखिर किस बात को लेकर परेशान था।

विज्ञापन

वही अपने 21 वर्षीय बेटे की मौत से शिवांश के परिवारजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के रीवा स्थित निवास मे मातम छा गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page