मुम्ताजुल अनवर साहब की बेटी ने हर सब्जेक्ट में किया कमाल

“मेरा सपना है कि मैं सिविल सर्विसेज में जाऊं। मेरा सपना है कि मैं अपने शहर और देश के लिये कुछ कर पाऊं। मेरा सपना है कि गरीब बच्चों की तालीम के लिये एक बड़ा स्कूल बनाऊं।”
यह कहना है अर्शी अलमास का जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 93 फीसद अंक हासिल किये हैं।

मक्का नगर में रहने वाले जनाब मुम्ताजुल अनवर और रूही परवीन की बेटी अर्शी मशहूर शायर शेख निजामी साहब की पोती हैं। आपके चाचा ने भी सिविल सर्विस क्लियर कर इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ज्वाइन किया है।
हर सब्जेक्ट में अव्वल

अर्शी को सभी सब्जेक्ट में डिस्टिंकशन मिला है। अर्शी ने मैथ्स में 95, साइंस में 91 और सोशल साइंस में 82 नम्बर हासिल किये हैं। वहीं अंग्रेजी में 93 और हिन्दी में 88 मार्क्स उन्हें मिले हैं। अर्शी की पढ़ाई में दिलचस्पी देखकर सबको यकीन है कि भविष्य में एक काबिल आईएएस जबलपुर को अर्शी के रूप में मिलेगा।