Advertisement
NationalNews

जबलपुर मुस्लिम समाज से जुड़ी हैं कर्नल सोफिया कुरैशी: उनकी भतीजी आयशा और आन्हा से बाज मीडिया की मुलाकात

यह जबलपुर मुस्लिम समाज के लिये फख्र की बात है की कर्नल सोफिया कुरैशी का जबलपुर मुस्लिम समाज से गहरा नाता है. यहां आपके रिश्तेदार हैं, आप कई बार जबलपुर आई हैं. त्योहारों पर, शादी ब्याह में और कई बार आधिकारिक काम से भी आप जबलपुर आई हैं.

बाज मीडिया रिपोर्टर सैफ मंसूरी ने मैडम सोफिया कुरैशी की भतीजियों से बात की, जो जबलपुर में अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने आई हुईं हैं.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई नूर कुरैशी की बड़ी बेटी आयशा कुरैशी ने बाज मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, मेरी बुआ हमारा फख्र हैं. जब मैने उनका देखा की वो इतना बड़ा मिशन लीड कर रही हैं, तो मुझे बहुत फख्र महसूस हुआ. मेरी बुआ ने यह पैगाम पूरी दुनिया को दिया है की  एक महिला मुश्किल से मुश्किल हालात  में देश को कामयाबी के साथ लीड कर सकती हैं. आयशा कहती हैं की, मैं अपनी बुआ की तरह बनना चाहती हूं और इंडियन आर्मी में जाना चाहती हूं.

कर्नल सोफिया की छोटी भतीजी आन्हा कुरैशी ने बाज मीडिया से कहा मेरी बुआ मेरी हीरो हैं, वो मुझे इंस्पायर करती हैं. वो स्ट्रांग हैं, वो बोल्ड हैं. मुझे उनकी लीगेसी को आगे बढ़ाना है. आन्हा बताती हैं की मेरी बुआ कहती हैं की करेज (हिम्मत) और फोकस से हर मुश्किल आसान होती है. अपनी बुआ की जैसी हिम्मत और फोकस अपने अंदर पैदा कर देश के लिये कुछ करना ही मेरा करियर  का उद्देश्य है.

नूर कुरैशी की पत्नी उजमा कुरैशी आमीन टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक और कांग्रेस नेता हाजी हामिद मंसूरी की साली हैं. हाजी हामिद मंसूरी बताते हैं की कर्नल सोफिया कुरैशी के छोटे भाई नूर कुरैशी का विवाह जबलपुर अंधेरदेव निवासी अब्दुल नईम मंसूरी की बेटी उजमा कुरैशी से हुआ है. श्री नईम मंसूरी अब संजीवनी नगर में रहते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में उजमा अपनी दोनों बेटियों के साथ मायके आई हुई हैं, वहीं नूर आर्किटेक्ट हैं वो मुम्बई में कार्यरत हैं. कर्नल सोफिया ने पत्रकार वार्ता के बाद अपने भाई नूर को फोन करके ही कहा था की धमाका कैसा लगा. जिसके बाद नूर ने उजमा को फोन कर अपनी बड़ी बहन की कामयाबी की खुशी सांझा की थी.

विज्ञापन

बाजी अक्सर आती हैं जबलपुर..

कर्नल सोफिया कुरैशी की भाभी उजमा कुरैशी बताती हैं की उनकी ननद कर्नल सोफिया जिन्हें वो बाजी कहती हैं, वो कई बार जबलपुर आई हैं. कभी पारिवारिक कार्यक्रम में तो कभी सेना से जुड़े कार्य के सिलसिले में उनका जबलपुर आना जाना लगा रहता है.

नर्म मिजाज हैं कर्नल सोफिया…

उजमा कहती हैं की बाजी (कर्नल सोफिया) दुश्मनों को लेकर जितनी सख्त हैं, देश और परिवार को लेकर उतनी ही नर्म हैं.  वो जब परिवार से मिलती हैं तो सबसे ज्यादा समय घर के बच्चों के साथ बिताती हैं, उन्हें मोटिवेट और गाईड करती हैं|

 हमारे वार्ड के लिये फ्रख की बात: ताहिर अली

राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मोती लाल नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद सैय्यद ताहिर अली कहते हैं की यह पूरे वार्ड के लिये फख्र की बात है पूरे देश का गौरव, देश की बेटी मैडम सोफिया कुरैशी का जबलपुर और विशेषकर मोतीलाल नेहरू वार्ड से रिश्ता है. उनके रिश्तेदार यहां रहते हैं, यह हमारे लिये गर्व की बात है. श्री ताहिर ने कहा मैडम कर्नल सोफिया कुरैशी जबलपुर मुस्लिम समाज की हजारों बेटियों की प्रेरणा हैं, हमारी बेटिया उनके रास्ते पर आगे बढ़ेगी और आने वाले कल में देश में शहर और समाज का नाम रौशन करेंगी.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page