Advertisement
Dunia

इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेना तेहरान का फर्जः आयतुल्लाह खामनाई

बदला लेना तेहरान का का फर्ज

यह हमला और यह हत्या ईरान की सीमा के अंदर की गई है। इसलिये अब पूरी दुनिया की निगाहें ईरान के जवाब पर हैं। क्योंकि जानकार मानते हैं कि यह हमला सीधे तौर ईरान की इज्जत और वकार (आत्म सम्मान) पर हमला है।

ईरान में हुए इजरायली हमले में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनियेह की शहादत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई का बयान सामने आया है.

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि इजरायल ने हमें कड़ी सजा की बुनियाद मुहैया कराई है.

अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेना तेहरान का फर्ज है.

उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद अल-मबिश्कियान ने कहा है कि ईरान अपनी यूनिटी और और आत्म सम्मान की रक्षा करेगा, ईरान आतंकवादी कब्जेदारों को इस्माइल हनियेह की हत्या के बुजदिलाना हरकत पर पश्चाताप करने के लिए मजबूर करेगा।

विज्ञापन

Read More : हमास चीफ इस्माइल हानियेह ईरान में इजरायली हमले में शहीद हो गए

ईरान के राष्ट्रपति मसूद अल-माबिकियान का कहना है कि ईरान अपनी ज़मीन और इज्जत की हिफाजत करेगा, आतंकवादी कब्ज़ा करने वाले हमलावर को अपने किए पर पछताना होगा।

उनका कहना है कि कल इस्माइल हानिया का हाथ मेरे हाथ में था और आज मुझे उनके जनाजे को कंधा देना है, कब्जाधारियों (इजरायल) के खिलाफ संघर्ष पहले से भी ज्यादा मजबूत होगा.

बता दें कि आज सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायली हमले में फिलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के शहीद होने की खबर आई।

जुमे को होंगे सुपुर्द ए खाक…..

सऊदी मीडिया के मुताबिक, इस्माइल हनियेह को शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा में दफनाया जाएगा। अरब मीडिया के अनुसार, इस्माइल हनियेह की ताजियत जुमेरात की सुबह तेहरान में की जाएगी, जिसके बाद जनाजे को कल दोपहर दोहा (कतर) भेज दिया जाएगा। जहां शुक्रवार को उन्हें सुपर्देखाक किया जाएगा।

Back to top button

You cannot copy content of this page