लोकसभा चुनाव 2024National

मध्य प्रदेश में नहीं उड़ पाया राहुल का हेलिकॉप्टर

कांग्रेस सांसद व पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को शहडोल में सभा करने पहुंचे। सभा के बाद राहुल गांधी को शहडोल से रवाना होना था, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर फ्यूल कम होने के कारण उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते राहुल को आज रात शहडोल में ही रुकना होगा। उनके रुकने का इंतजाम एक निजी होटल में किया गया है, जहां से कल सुबह वो रवाना होंगे।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी सोमवार को मंडला और शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने शहडोल में चुनावी सभा की जिसके बाद उन्हें शहडोल से रवाना होना था, लेकिन हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और उन्हें वहीं रुकना पड़ा है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर के लिए भोपाल से फ्यूल मंगवाया गया था, लेकिन मौसम  खराब होने के कारण फ्यूल समय पर उपलब्ध नहीं हो सका है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक खराब मौसम के कारण फ्यूल आने में देरी हुई है। सुरक्षा कारणों के चलते  राहुल गांधी आज रात शहडोल में ही रुकेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कल सुबह 6 बजे यहां से रवाना होंगे।

यहां बतलाते चलें कि इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को मंडला और शहडोल लोकसभा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को दोहराते हुए कांग्रेस की नीति को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अनेक मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया।

किसानों का कर्जा होगा माफ

शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि हमारी सरकार बनने पर देश के किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार बनने पर  किसानों को कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। उन्होंने महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए देने की भी घोषणा की । यहां राहुल गांधी ने कहा, कि मोदी जी ने तो 22 से 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया। आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा को चलाने के लिए 65 हजार करोड़ रुपए लगते हैं। मोदी जी ने 24 साल का मनरेगा का पैसे से कर्जे को माफ कर दिया, लेकिन वो किसानों का, गरीबों का, मजदूरों का कर्जा माफ नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना को बंद किया जाएगा, क्योंकि सेना भी इसे नहीं चाहती है।

आदिवासी देश के असली मालिक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले के धनौरा में आयोजित सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने यहां कहा, कि आदिवासी इस देश के और इस जमीन के पहले और असली मालिक हैं। राहुल गांधी ने इस अवसर पर आदिवासी के सिर पर पेशाब करने की घटना को याद करते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश है जहां एक भाजपा नेता आदिवासी के सिर पर पेशाब किया। इससे इनकी विचारधारा पता चलती है। 

विज्ञापन

राहुल के युवाओं के लिए वादे

यहां राहुल ने युवाओं से वादा करते हुए 30 लाख सरकारी नौकरी, एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को दोगुनी स्कॉलरशिप प्रदान करने की घोषणा की है। इसके साथ ही राहुल ने किसानों को एमएसपी और गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए जमा कराए जाने का भी वादा किया। राहुल ने आदिवासियों के लिए खास नीति के तहत ऐलान किया कि जहां 50फीसदी आदिवासी आबादी है, वहां छठी अनुसूची लागू की जाएगी, ताकि आदिवासी अपने निर्णय खुद ले सकें।

जबलपुर पहुंचना था लेकिन रात शहडोल रुकेंगे

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के उड़ान नहीं भरने के कारण आज रात शहडोल में ही बिताने वाले हैं। उन्हें शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में सभा के बाद जबलपुर के लिए रवाना होना था, लेकिन फ्यूल की कमी के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया।


यह भी पढ़ेंः

Back to top button

You cannot copy content of this page