Dunia
Trending

इजरायल लेबनान जंग शुरुः सुबह तड़के इजरायल की 40 एयर स्ट्राईक, दोपहर में हिज्बुल्लाह ने दागे 300 मीसाईल

इजरायल लेबनान जंग: इतवार की सुबह इजरायल ने लेबनान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इजरायली एयरफोर्स ने लेबनान में एक के बाद एक 40 एयर स्टाईक कीं, जिसमें दक्षिणी लेबनान में तबाही छा गई। एयर स्ट्राइक के तीन घंटे बाद हिजबुल्लाह लांच पैड सक्रिय हुये, हिजुबुल्लाह ने 300 से अधिक मीसाईल और ड्रोन इजरायल पर दागे। जिसमें 3 इजरायली सैनिकों की मौत समेत भारी तबाही मची है।

गौरतलब है कि इजराइली हमले में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में  हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद से यह आशंका प्रबल हो गई है कि गाजा पट्टी में जारी इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है। रविवार को हुये घटनाक्रम के बाद यह माना जा रहा है कि गाजा की जंग अब मीडिल की जंग बनने जा रही है।

सुबह तड़के हुई इजरायली स्ट्राईक

 लेबनानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में 40  हमले हुए हैं। हमला तब किया गया जब इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा था कि इजरायल पर हिजबुल्लाह हमले की तैयारी कर रहा है। इसके बाद शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में इजरायल ने हवाई हमले किए। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, इन खतरों से बचने के लिए आत्मरक्षा में (इजराइली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।’ 

हिजबुल्लाह ने दिया जवाब

लेबनान में इजरायल के हवाई हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने भी ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर 300 से ज्यादा विस्फोटक ड्रोन दागने का दावा किया है। इजराइल ने फिलहाल इस हमले में 3 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने अगले 48 घंटों के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और तेल अवीव हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं। अब पूरी दुनिया की निगाहे देर शाम होने वाले हिजबुल्लाह चीफ के खिताब है।

विज्ञापन

तेल अवीव एयरपोर्ट बंद

उधर तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। वहीं इजरायली मीडिया ने बताया इजरायली कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है। पीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई है। पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में मिसाइल हमले में 12 युवाओं की मौत हो गई थी और जवाब में इजरायली सेना ने बेरूत में एक सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उन इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां हिजबुल्लाह सक्रिय है। इसमें कहा गया है कि वे ‘तुरंत वहां से चले जाएं।

Back to top button

You cannot copy content of this page