लोकसभा चुनाव 2024

जनता के पैसों की केरल में हो रही खुलेआम लूट: पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी पलक्कड़ पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है। यहां उन्होंने कहा, कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है।

पीएम मोदी ने केरल के पलक्क्ड़ में अयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग लूटने के लिए भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। उन्होंने सीपीएम को निशाने पर लिया और कहा कि जिस बैंक में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए, उस बैंक को सीपीएम के लोगों ने लूटकर कंगाल कर दिया। इन लोगों ने तो गरीब की बेटी की शादी को भी संकट में डाल दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां सीपीएम के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा। वो तो यह भी झूठ बोल रहे हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। पीएम मोदी ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि आपका सेवक ये मोदी है जिसने इस मामले की जांच करवाई। अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ईडी ने अटैच कर ली है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को कैसे उनका पैसा वापस करूं? उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है। उन्होंने केरलवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को यह भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। 

विज्ञापन

पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा, केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देख लिया कि कैसे एनडीए सरकार दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने तो भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी। अब भाजपा सरकार ने भारत को मजबूत देश बनाया है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने की ताकत रखता है। आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में भी दूसरे देशों की ओर नहीं देखता है। हम स्वदेशी वैक्सीन बना लेते हैं। अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में जो हुआ, आपको लगता है बहुत कुछ हुआ है, लेकिन मोदी क्या कहता है? मोदी कहता है कि यह ट्रेलर है ट्रेलर।

पीएम मोदी ने कहा, कि विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं, नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में घोषणा की है। पीएम मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। इसमें मोदी की गारंटी होती है।

Back to top button

You cannot copy content of this page