लालू के खिलाफ मध्य प्रदेश से जारी हुआ अरेस्ट वारेंट, लालू ने कहा मूली नहीं जो उखाड़ फेकोगे

लालू एकमात्र ऐसे नेता हैं, हलात वैâसे भी बने, लेकिन उनके स्वर कभी भी भारतीय जनता पार्टी के सामने नरम नहीं पड़े। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बुढ़ापे और बीमारियों ने जकड़ रखा है। रही सही कसर ईडी और सीबीआई की जांच ने पूरी कर दी है। कभी अस्पताल तो कभी जेल ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद भी लालू के तेवर कम नहीं हुए हैं।
उनका अपना मानना है कि बूढ़ा हूं पर चट्टान बन गया हूं। इसलिए ये मानकर चलिए कि मैं मूली नहीं हूं जो कोई भी उखाड़कर फेक दे।
यह भी पढ़ें: इजरायल पर हमला करने की तैयारी में जुटे कई देश!!
जारी हुआ है अरेस्ट वारंट
लालू यादव ने ये बात उस समय कही जब ग्वालियर में एमपी एमएलए कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में अरेस्ट वारंट जारी किया है। वर्ष 1995 और 1997 में फर्जी फॉर्म नंबर 16 (जो आर्म्स डीलर के लिए जारी होते हैं) को तैयार कर हथियारों की सप्लाई के मामले में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा था।
इसी मामले में लालू यादव के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में अब उनकी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और कहा है कि वह मूली नहीं हैं जो कोई उनको उखाड़ फेंकेगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी
बुढ़ापे में भी तुम्हारा काल
लालू प्रसाद यादव की यह प्रतिक्रिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर सामने आई है। उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, मूली थोड़े हैं कि उखाड़ के फेंक दोगे। लालू प्रासाद यादव नाम है। इस बुढ़ापे में भी तुम्हारा काल बनकर चट्टान की भांति खड़ा हूं, अपने उसूलों पर अड़ा हूं।