Advertisement
National

घरवालों ने मुख्तार अंसारी के बाद बेटे की हत्या की आशंका जताई

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके परिजनों ने जेल में बंद अब्बास अंसारी की मौत की भी आशंका जताई है। परिजनों को शक है कि मुख्तार अंसारी की तरह ही अब्बास अंसारी की भी जेल में हत्या हो सकती है। उसे कासगंज जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अधिवक्ता सौभाग्य मिश्रा के जरिए मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने अदालत में याचिका दायर कर 18 मार्च से लेकर 28 मार्च तक जेल में मुख्तार की दवा, भोजन, इलाज आदि की रिपोर्ट जेल से मांगी है। उन्होंने मुख्तार को जहर देकर मारे जाने के आरोप लगाए है। इसकी न्यायाधीश से जांच कराने की मांग भी की है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

उमर अंसारी के मुताबिक, पिता की तरह ही उनके भाई अब्बास अंसारी को भी प्रताड़ित किया जाता है। आशंका जताई गई है कि उसकी भी हत्या कराने की साजिश हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से उसकी जेल बदल दी जाए।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कासगंज जेल में बंद अब्बास को उसके पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गांव जाने की इजाजत मिली थी। उसने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ा। 13 अप्रैल तक अब्बास अंसारी को गाजीपुर व आसपास की जेल में रखने के अदालत के आदेश हैं। उसकी जेल की बदली कराने के लिए याचिका तैयार कर ली गई है। जल्द ही अदालत में याचिका दाखिल की जाएगी।


यह भी पढ़ेंः

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page