Advertisement
National

अब्बास के खाने से लेकर मेडिकल तक हर चीज पर रखें नजर: कोर्ट

मऊ विधायक अब्बास अंसारी के वकील लियाकत अली ने अब्बास अंसारी की जान का खतरा बताया है। जिसके बाद अब न्यायालय ने कासगंज जेल अधीक्षक को आदेश दिया है कि अब्बास अंसारी के खाने की जांच की जाएगी और सुरक्षा सीसी कैमरे की निगरानी से की जाएगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब्बास अंसारी के खाने से लेकर मेडिकल तक हर चीज पर कड़ी नजर रखी जाए।

गौरतलब है ‎कि अब्बास अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बीते 6 अप्रैल को एक मुकदमे में पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने गाजीपुर सीजेएम को वीसी से पेशी के दौरान कासगंज जेल में जेल अधिकारियों की मिली भगत से जहर देकर मारा जा सकता है। उसने बताया कि मनोज राय हत्याकांड में आरोपी अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान भी गाजीपुर जेल में बंद है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है, वो उसरी चट्टी कांड में बृजेश सिंह के खिलाफ गवाह भी है और उसे जेल से अदालत पेशी पर दो सिपाही ही मात्र पैदल जेल ले जाते हैं, मुझे जेल में जहर भी दिया जा सकता है, मेरे साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए सीजेएम ने दोनों लोगों की सुरक्षा इंतजाम के लिए जेल प्रशासन को लिखा है। कोर्ट ने प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए सीसी कैमरे की निगरानी में रखने के साथ खाने की जांच सीसी कैमरे के सामने कराने का आदेश कासगंज अधीक्षक को न्यायालय ने दिया है।

Advertisement
Back to top button

You cannot copy content of this page