National

भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी पर जानलेवा हमला

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी पर उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब वह अधारताल की तरफ जा रहे थे। मंगन को गर्दन  में चाकू लगा है। उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। घायल की निशानदेही पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम भाजपा नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगन सिद्दीकी किसी काम से अधारताल की तरफ किसी काम से पहुंचे थे । जहां उसे चार खंबा निवासी वसीम ने रोका। दोनों के बीच बहस शुरू हुई और मारपीट में तब्दील हो गई। घायल के मुताबिक वसीम ने मंगन पर चाकू से वार किया जो सीधे गर्दन में लगा।

दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी…

बताया जाता है की मंगन और वसीम का विवाद पुराना है। पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चुका है। रविवार की घटना को कोई थाने में की गई किसी शिकायत से जोड़ रहा है, तो किसी का कहना है नशे पर कार्रवाई को लेकर मंगन ने जो ज्ञापन दिया था। यह विवाद उससे जुड़ा हुआ है। घटना की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

विज्ञापन

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता

घटना की जानकारी लगते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जिला अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया। नगर भाजपा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित अन्य नेता और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

Back to top button

You cannot copy content of this page