Indian MuslimNational

अफसाना से आस्था बनी युवती की हत्या का आरोपी सौरभ गिरफ्तार

प्यार के नाम पर दीन छोड़ दिया। फिर ईमान छोड़ दिया। फिर घर वालों को छोड़ दिया और अफसाना से आस्था बन गई। लेकिन जिस के प्यार में अंधा होकर यह सब किया उसी सौरभ ने मौत के घाट उतार दिया।

मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का कुछ दिनों पहले एक युवती की लाश पुलिस को मिली थी जिसकी पहचान अफसाना उर्फ आस्था के रूप में हुई थी. आस्था अपने पति सौरभ और अपने दो बच्चों के साथ हल्द्वानी में रहती थी. अफसाना की लाश अपने ही किराए के कमरे में मिला था जिसकी जांच हल्द्वानी पुलिस कर रही थी.

अपनी पत्नी अफसाना उर्फ आस्था की हत्या का आरोपी सौरभ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन

मूलरूप से रुद्रपुर सुभाष कालोनी का रहने वाला सौरभ करीब दो माह पहले ही हल्द्वानी के शिवाजी कालोनी टीपीनगर में किराए के मकान में रहने आया था.

10 अप्रैल को अफसाना का शव यहीं किराए के कमरे में पड़ा मिला था. घटना की रात सौरभ घर आया था. उसने पत्नी का गला घोंटा और बेटियों को लेकर फरार हो गया. 12 अप्रैल को पुलिस ने सड़ चुके शव का पोस्टमार्टम कराया था. इसके बाद एसओजी व ट्रांसपोर्टनगर पुलिस हत्यारे सौरभ की तलाश में लगी थी.

न्यूज़ सोर्स: Haldwani Murder News: प्यार के खातिर अफसाना बनी आस्था, पति ने उतारा मौत के घाट

विज्ञापन

Haldwani: प्यार के खातिर अफसाना बन गई थी आस्था, पति ने ही उतारा मौत के घाट

कई राज्यों मे दी दबिश..

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्विलांस, सीसीटीवी अन्य माध्यमों से आरोपी की खोज करने में जुट गई. इसके लिए बरेली, बंगलौर, अयोध्या, आगरा, रूद्रपुर आदि स्थानों में दबिश भी दी. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि एसओजी ने पता लगा लिया था कि मृतका का मोबाइल बरेली के एक व्यक्ति द्वारा प्रयोग किया जा रहा था जिसने पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाईल एक व्यक्ति से मथुरा में खरीदा था. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मथुरा जाकर अभियुक्त की तलाश की यहां टीम को पता लगा कि सौरभ अपने दोनो बच्चियों का मथुरा के किसी संस्था में दाखिला कराने वाला है दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र लेने हेतु घर गया है.

जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रूद्रपुर में तलाश की गयी और उसे गल्ला मण्डी के पास बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसकी दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी संस्था से सम्न्वय स्थापित कर काउन्सलिंग कराई जा रही है.

एएसपी प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि अफसाना उर्फ आस्था की डेड बॉडी टीपी नगर थाने की अंतर्गत एक मकान में मिली थी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Back to top button

You cannot copy content of this page