Advertisement
Jabalpur

मेडिकल में एम्बुलेंस माफिया बेकाबू, गढ़ा में 5 बदमाश अरेस्ट, कल से नौपता शुरु

मेडिकल में एम्ब्यूलेंस माफिया ने दूसरों की एम्बूलेंस रोकने के लिये संचालक के घर पर ही डम्फर चढ़ा दिया और फायरिंग कर दी। वहीं गढ़ा में पिछले महीने हुये तलवार से हमले के सनसनीखेज मामले में 05 लोग शुक्रवार को गिरफ्तार हुये। जबलपुर गर्मी से परेशान है, वहीं कल से नौपता शुरु होने के बाद, गर्मी हर रिकार्ड तोड़ सकती है। प्रशासनिक गलियारों की बात करें तो नगर निगम ने शहर के सभी बड़ी इमारतों और दुकानों आदि को 30 जून के पहले फायर आडिट कराने के आदेश जारी किये हैं। वहीं रेलवे में सड़े खाने की सप्लाई रोकने खाद्य विभाग और आरपीएफ ने अभियान शुरु किया है।

मेडिकल एम्बुलेंस माफिया बेलगाम

मेडिकल अस्पताल में एम्ब्यूलेंस माफिया की गुंडागर्दी हद पार कर रही है। अब तिलवारा थाना अतंर्गत शास्त्री नगर में गुरुवार की रात मेडीकल में एम्बुलेंस संचालन रुकवाने की धमकी देकर एक बदमाश ने एंबुलेंस संचालक के घर में डंपर चढ़ाकर न केवल बाउंड्री वॉल तोड़ दी बल्कि दनादना फायरिंग करके सनसनी भी फैला दी।  बताया गया है कि बबलू बाल्मीकी मेडीकल में एंबुलेंस चलाता है और शातिर बदमाश बट्टू पटेल और गोटेगांव निवासी जित्तू पटेल यहां से एंबुलेंस चलाने वालों से रकम वसूल थे। इनकी यहां से लाखों रुपए की इनकम थी। रोज रोज की झंझट से तंग आकर बबलू बाल्मीक और तमाम एंबुलेंस संचालकों ने इन्हें रंगदारी देना बंद कर दिया। इसके बाद से ही ये दोनों एंबुलेंस के संचालन में बाधा उत्पन्न करने लगे। इसी कड़ी में कल रात शातिर बट्टू पटेल ने डंपर चढ़ाकर शास्त्रीनगर निवासी बबलू बाल्मीक के घर की बाउंड्री वॉल तोड़ दी, और दनादन हवाई फायरिंग भी किए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीव्ही कमेरा में कैद हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

5 हमलावर हत्थे चढ़ें, सरगना अबभी फरार

गढ़ा में 19 अप्रैल को युवक पर आधा दर्जन आराधियों ने जान लेवा हमला कर दिया था। अपराधियों के जाने के बाद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस सभी आरोपितों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पांच आरोपित को धर दबोचा लिया है। हमले का मुख्य आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जाता है। तलवार से हमला की सी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी की फुटेज की मदद से गढ़ा पुलिस ने पांचों आरोपितों को पकड़ा है। गढ़ा पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं।

कल से नौपता शुरु

गर्मी के सबसे ज्यादा तकपने वाले दिन नौपते के दिन कल से शुरु हो जाएंगे। कल से प्रारंभ हो रहे नौतपा 3 जून तक रहेंगे। शुक्रवार को नगर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम  रहा। गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 41.8 और न्यूनतम तापमान 28.4 दर्ज किया गया।

कर्मचारियों की याचिका पर हाईकोर्ट के निर्देश …

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम जबलपुर को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता अस्थाई कर्मचारियों को नियमितिकरण का लाभ देने पर निर्णय लें। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं का मामला सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2006 में उमा देवी वाले प्रकरण में दिए फैसले से कवर्ड है। कोर्ट ने उसी न्यायदृष्टांत के आधार पर याचिकाकर्ताआ को भी लाभ देने के निर्देश दिए।

विज्ञापन

फायर आडिट कराने के निर्देश……

नगर निगम ने जबलपुर के सभी बड़ी रिहायशी इमारतों,  स्कूल, संस्था, सभा भवन, व्यावसायिक, व्यापारिक, औधोगिक गोदाम आदि को 30 जून के पहले फायर आडिट कराकर नगर निगम के अग्नि शमन विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिये हैं। यह आडिट प्रतिवेदन अनुज्ञप्तिधारी, पंजीकृत अग्नि शमन इंजीनियर, एवं कंसल्टेंट के माध्यम से पूर्ण करा सकते हैं।

आईटीआई में ऑनलाइन आवेदन शुरु……..

शासकीय संभागीय आईटीआई चुंगी नाका माढ़ोताल जबलपुर में सत्र – 2024 के लिए 27 ट्रेडों में प्रवेश की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार ललावत ने बताया कि संभागीय आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यार्थी स्वयं इंटरनेट के माध्यम से या एमपीऑनलाईन के अधिकृत सहायता केन्द्रों, एमपीऑनलाईन के कियोस्क के द्वारा विभाग के पोर्टल पर 10 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि पंजीयन के  बाद 27 मई से 10 जून तक प्रवेश के लिए ट्रेड की च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। आईटीआई में प्रवेश हेतु 8 वीं तथा 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं। 

 आरपीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही 

खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं रेल सुरक्षा बल के सयुंक्त दल की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी रही । सयुंक्त दल द्वारा शीला टॉकीज के पीछे नेहरू नगर स्थित राजकुमार रजक के बेस किचन एवं आदेश आइसक्रीम सेंटर तथा साउथ सिविल लाइन स्थित सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । कार्यवाही में राजकुमार रजक के बेस किचन से पनीर, आदेश आइसक्रीम सेंटर से मैंगो फ्लेवर ड्रिंक एवं सिद्धि विनायक रेस्टारेंट से दाल चावल के नमूने संग्रहित किये गये। राजकुमार रजक के बेस किचन एवं आदेश आइसक्रीम सेंटर को बिना किसी अनुमति के अनाधिकृत तौर पर रेल यात्रियों के लिये खाद्य पदार्थों का निर्माण किये जाने तथा एफएसएसएआई का लाइसेंस न होने पर सील कर दिया गया है । रेल अधिकारियों ने बताया यह कार्यवाही लगातार चलेगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page