रैय्यान साहब की बेटी सना चलाएंगी देश की सबसे तेज ट्रेन

.. मुस्लिम समाज की बेटियां तालीम में आगे बढ़ रही हैं। कभी आर्ट्स तक सीमित रहने वाली बेटियाँ आज ऐसे करियर में आगे जाने की ख्वाहिशमंद हैं, जो मुश्किल और चुनौतियों से भरा हो। आज मुस्लिम समाज अपनी बेटियो के लिए कहता है,
“हमारी बेटियाँ हमारा फख्र”
सना फिरदौस कहतीं हैं कि “वो लोको पायलट बनना चाहती हैं। हिन्दुस्तान की सबसे तेज ट्रेन को चलाना चाहतीं हैं। देश में आने वाली बुलेट ट्रेन की पायलट बनना चाहती हैं।” सना ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल किये हैं। सना का सपना भारतीय रेलवे में लोका पायलट बनने का है।
मस्जिद अबू बक्र सिद्दीक बेनी सिंह की तलैया (गोहालपुर) के पास रहने वाले जनाब रैय्यान अंसारी और मोहतरमा शबनम अंसारी की बेटी सना फिरदौस अंसारी मंसूरी एड्यूकेशन स्कूल की छात्रा हैं।

सना ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 382 नम्बर हासिल किये हैं। सना ने गणित में 84, साइंस में 76, सोशल साइंस में 71, उर्दू में 74, हिन्दी में 80 और अंग्रेजी में 69अंक हासिल किये है। सना की मेहनत से सबको उम्मीद हैं कि सना एक दिन अपने परिवार और शहर का नाम रौशन करेंगी।